अंधविश्वास . डायन बता कर महिला के साथ की मारपीट
Advertisement
मैला पिलाने का किया प्रयास
अंधविश्वास . डायन बता कर महिला के साथ की मारपीट फारबिसगंज प्रखंड के सूखी टोला में एक महिला पर चचेरा ससुर व चचेरी सास को तंत्र-मंत्र से बीमार करने का आरोप लगा कर पहले मारपीट की फिर मैला पिलाने का प्रयास किया व आबरू लूटने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने अररिया महिला थाना में […]
फारबिसगंज प्रखंड के सूखी टोला में एक महिला पर चचेरा ससुर व चचेरी सास को तंत्र-मंत्र से बीमार करने का आरोप लगा कर पहले मारपीट की फिर मैला पिलाने का प्रयास किया व आबरू लूटने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने अररिया महिला थाना में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अररिया : फारबिसगंज प्रखंड के सूखी टोला वार्ड संख्या दो की एक महिला को स्थानीय लोगों द्वारा डायन बता कर मैला पिलाये जाने का प्रयास किया गया. घटना को लेकर पीड़ित कंचन देवी पति मुन्ना ततमा ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने कहा है कि बीते चार जून की सुबह मामले के नामजद मायानंद ततमा, नारायण ततमा की पत्नी दुर्गा देवी, जानकी देवी उसके आंगन में घुस आये और उसे डायन बता कर मारपीट करने लगे.
उसने अपने चचेरे ससुर मायानंद दास और चचिया सास को तंत्र-मंत्र के जरिये बीमार करने का उस पर आरोप लगाने की बात कही. इस बीच दुर्गा देवी ने ग्लास में पहले से घोला हुआ मैला जबरन मुझे पिलाने का प्रयास करने लगी, तो चचिया ससुर मायानंद ततमा मेरी आबरू लूटने की कोशिश करने लगे.
इस बीच शोर शराबा को सुन कर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इतने में नामजद वहां से भाग निकले. पीड़ित महिला ने कहा कि उनके पति परदेश में रहते हैं. अपने बच्चे व बूढ़ी सास के साथ व अपने घर में रहती है. परिवार के चचिया ससुर और सास काफी समय से बीमार चल रहे हैं. लोगों ने इसका फायदा उठा कर मेरे साथ उक्त घटना को अंजाम देने की कोशिश की. मामले को लेकर पहले वह फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया था. वहां से महिला थाना जाने की सलाह पर वे मंगलवार को मामला दर्ज कराने यहां आयी है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. थानाध्यक्ष ने मामले में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement