आरोपी विक्की यादव ने भी जदयू नेता पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
जदयू नेता पर हुए जानलेवा हमला मामले में आया नया मोड़
आरोपी विक्की यादव ने भी जदयू नेता पर दर्ज करायी प्राथमिकी फारबिसगंज : फारबिसगंज कॉलेज चौक के समीप मंगलवार की देर शाम जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव हामिद तैयबी उर्फ मंटू अंसारी व नैयर अंसारी पर हुए जानलेवा हमला मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जहां एक ओर जदयू नेता के फर्द बयान […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज कॉलेज चौक के समीप मंगलवार की देर शाम जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव हामिद तैयबी उर्फ मंटू अंसारी व नैयर अंसारी पर हुए जानलेवा हमला मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जहां एक ओर जदयू नेता के फर्द बयान पर पुलिस ने विक्की यादव सहित तीन अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है़ वहीं उक्त मामले में गिरफ्तार विक्की यादव ने भी जदयू नेता सहित तीन अन्य लोगों के विरुद्ध
स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में विक्की यादव ने कहा है कि मंगलवार की शाम वह अपने दोस्त के यामहा फेजर बाइक बीआर 11 के 9096 से कॉलेज चौक के समीप अपने निजी काम से खड़ा था. इस दौरान रामपुर दक्षिण वार्ड 10 निवासी हामिद तैयबी उर्फ मंटू अंसारी वहां पहुंचे और मुझे गाली देना आरंभ कर दिया. विरोध करने पर उसने पान दुकान से लोहे का रड एवं तलवार तथा एक कट्टा निकाल कर प्रहार कर दिया. इल्ताब अंसारी पिता इद्रीश अंसारी मंटू अंसारी के साथ मिल कर जान मारने का प्रयास किया. वह किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग खड़ा हुआ. इस दौरान उसकी बाइक को भी स्टेशन चौक निवासी पिंटू खान सहित दो अन्य अज्ञात ने बाइक में नुकसान पहुंचाते हुए उसमें आग लगा दी. उसने मंटू अंसारी पर दस हजार नकद व गला के चांदी के चेन छीन लेने का भी आरोप लगाया है. इधर पुलिस ने जदयू नेता के फर्द ब्यान पर दर्ज प्राथमिकी के आलोक में गिरफ्तार विक्की यादव को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है़ बहरहाल दोनों पक्ष से दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है.
कहते हैं डीएसपी :
डीएसपी अजित कमार सिंह ने बताया कि विक्की यादव एक शातिर अपराधी है. उसने समाजिक कार्यकर्ता मंटू अंसारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. विक्की यादव को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है . मामले का पुलिस अनुसंधान कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement