सांसद के गृह पंचायत का नतीजा चौंकाने वाला
Advertisement
दूसरे दिन की मतगणना संपन्न
सांसद के गृह पंचायत का नतीजा चौंकाने वाला सांसद का दमाद हारा , विधायक की सरहज भी हारीं अररिया : मतगणना के दूसरे दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न हुआ. जबकि दूसरे दिन भी भी परिणाम चौकाने वाला रहा . जोकीहाट प्रखंड के तारण पंचायत की नि:वर्तमान मुखिया […]
सांसद का दमाद हारा , विधायक की सरहज भी हारीं
अररिया : मतगणना के दूसरे दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न हुआ. जबकि दूसरे दिन भी भी परिणाम चौकाने वाला रहा . जोकीहाट प्रखंड के तारण पंचायत की नि:वर्तमान मुखिया आशिया प्रवीण चुनाव हार गयी. चुनाव में हार-जीत तो होती ही है. लेकिन यह हार कुछ खास है. जो चर्चा में है. दरअसल आशिया प्रवीण जोकीहाट विधायक सरफराज आलम की सरहज है. सेा इसकी हार को लेकर चर्चा होना लाजमी है.
मतदाताओ के मिजाज का क्या ठिकाना . कब किसे फर्श से अर्स पर तो अर्श से फर्श पर लाकर मतदाताओं ने अपनी ताकत का एहसास कर देती है.वही सांसद के गृह पंचायत सिसौना से मुखिया प्रत्यासी रहे रागीव उर्फ चुन्ना भी चुनाव हार गया. यह हार भी चर्चा में है. दरअसल रागीव उर्फ चुन्ना सांसद अररिया का दामाद है. सो सबों की नजर इस पंचायत पर टिकी थी. लेकिन मतदाताओं ने नकार दिया. मतगणना स्थल के बाहर भीड़ में इस तहर की चर्चा देर शाम तक होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement