28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतगणना कल से

अररिया : 29 मई से शुरू होने वाले मतगणना को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मतगणना परिसर के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. मतगणना हॉल में रोशनी व हवा की माकूल व्यवस्था रहेगी. जिला प्रशासन इस हद तक एहतियात बरत रहा है कि मतगणना में शामिल अधिकारियों को मतगणना […]

अररिया : 29 मई से शुरू होने वाले मतगणना को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मतगणना परिसर के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. मतगणना हॉल में रोशनी व हवा की माकूल व्यवस्था रहेगी. जिला प्रशासन इस हद तक एहतियात बरत रहा है कि मतगणना में शामिल अधिकारियों को मतगणना के दौरान अधिकारियों को छोड़ कर किसी अन्य से फोन पर बात चीत के लिए सख्ती से मना किया गया है.
वहीं मतगणना कर्मी को मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये.
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि मतगणना हर हाल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व विवाद रहित होना चाहिए. किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. मोबाइल के इस्तेमाल पर अधिकारियों को भी एहतियात बरतना होगा.
मतगणना के दौरान जिले के अधिकारियों व राज्य निर्वाचन आयोग से आने वाले फोन के अलावा अन्य कोई कॉल रिसीव न करें.
उन्होंने आश्वस्त किया कि मतगणना परिसर की सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. अधिकारी बेफिक्र हो कर पारदर्शी तरीके से मतगणना करायें. मतगणना हॉल में रोशनी व हवा वगैरह की माकूल व्यवस्था होनी चाहिए.
डीएम ने निर्वाची पदाधिकारियों को मतगणना परिसर की बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था करवाने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि साउंड सिस्टम बेहतर होना चाहिए. ताकि मतगणना की घोषणाएं परिसर के बाहर मौजूद लोग आसानी से सुन सकें.
निर्वाची पदाधिकारियों को डीएम ने अपने अपने प्रखंडों में मतगणना के लिए टेबुल प्लान बनाकर शनिवार तक सार्वजनिक करने का निर्देश भी दिया. बैठक में उन निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, एसडीओ संजय कुमार व अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, ओएसडी नीरज नारायण पांडे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल के अलावा रतन कुमार दास, अमित कुमार अमन, चंदन चक्रवर्ती सहित अन्य बीडीओ व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी मौजूद थे.
बनी है पांच दिनों में मतगणना समाप्त करने की रणनीति
मतगणना कार्य को जिला प्रशासन बहुत लंबा खिंचे जाने से रोकना चाहता है. इसी के मद्देनजर तीन से पांच दिनों में जिले भर में मतगणना संपन्न कराने की योजना जिला प्रशासन ने बनायी है. इसी पुष्टि करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोशिश होगी कि छोटे प्रखंडों में तीन दिन व चार-पांच बड़े प्रखंडों में पांच दिनों में मतगणना समाप्त हो जायेगा.
डीएम के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डीएम ने शांतिपूर्ण चुनाव पर संतोष जताया. बैठक में लिये गये निर्णय के हवाले से उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था रहेगी. ताकि अनाधिकृत प्रवेश पर लगाम लगाया जा सके.
उन्होंने कहा कि डीएम ने पूरी तरह पारदर्शी व निष्पक्ष मतगणना का निर्देश दिया है. मतगणना में लापरवाही या गड़बड़ी की पुष्टि होने पर दोषी कर्मी से स्पष्टीकरण नहीं पूछा जायेगा, बल्कि सीधी कार्रवाई होगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से एआरओ टेबुल पर किसी विवादित कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है. संबंधित प्रखंड या अंचल के के कर्मचारी को भी एआरओ टेबुल पर ड्यूटी नहीं दी जायेगी.
सुबह आठ बजे से शुरू होगी गिनती, लगेंगे 274 टेबुल
जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम रविवार से शुरू होगा. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होना है. हालांकि मतगणना का काम सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक ही होना है. पर इसकी भी संभावना है कि परिस्थिति को देखते हुए मतगणना की अवधि कुछ बढ़ाई जा सकती है.
जिला प्रशासन ने मतगणना का काम अधिकतम पांच दिनों में समाप्त करने की रणनीति बनायी है. इसी के मद्देनजर मतगणना टेबुल की संख्या निर्धारित की गयी है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हालांकि मतगणना का काम शाम छह बजे तक ही समाप्त करना है. पर अगर किसी पंचायत की गिनती शुरू हो चुकी हो तो उसे पूरा कर ही मतगणना का काम रूकेगा.
मतों की गिनती को आधा अधूरा नहीं छोड़ा जा सकता है. इसी क्रम में बताया गया कि जिले के नौ प्रखंडों में कुल 274 टेबुलों पर एक साथ मतों की गिनती होगी. मिली जानकारी के अनुसार अररिया व जोकीहाट में 36-36 , नरपतगंज व रानीगंज में 35-35 टेबुल लगाने का निर्णय लिया गया है. जबकि फारबिसगंज में 34 टेबुलों पर मतों की गिनती होगी. इसी प्रकार कुर्साकांटा व सिकटी में 20-20 टेबुलों पर गिनती की योजना है.
जबकि पलासी में 28 व भरगामा में 30 टेबुल लगाये जायेंगे. मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध डीएम को दिया आवेदन: अररिया . एक मुखिया पद के प्रत्याशी के शिक्षक पुत्र द्वारा पलासी प्रखंड में मतगणना कार्य के लिए जिले भर के शिक्षकों को मोबाइल से मैसेज किये जाने को लेकर कनखुदिया पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन के साथ मोबाइल मैसेज का कांपी भी संल्गन किया है.
मुखिया प्रत्याशी श्री चौधरी ने आवेदन में कहा है कि सुरेश साह ग्राम पंचायत कनखुदिया से मुखिया पद के प्रत्याशी है. सुरेश साह के पुत्र प्रकाश साह प्राथमिक विद्यालय पिपरा कोठी पलासी में सहायक शिक्षक है. शिक्षक प्रकाश साह ने व्हाटएप मैसेज के द्वारा पलासी से सभी जिला शिक्षकों को मैसेज भेजा है कि जो भी शिक्षक पलासी प्रखंड में मतगणना कार्य के लिए आ रहे हैं वे सभी मोबाइल या मुझसे संपर्क करें. उन्होंने आवेदन में कहा है कि व्याटएप मैसेज देना चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें