नगर परिषद में लगाया शिविर
Advertisement
एसएचजी समूहों का खोला गया बचत खाता
नगर परिषद में लगाया शिविर शिविर में पहुंचे बैंकों के प्रतिनिधि, खुले 57 समूह के खाता बेहतर प्रदर्शन करने वाले एसएचजी को सीसीएल देने की प्रक्रिया में बैंक बरतें उदारता : कार्यपालक पदाधिकारी अररिया : विभिन्न बैंकों के द्वारा शिविर के माध्यम से गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में नप क्षेत्र के एसएचजी का […]
शिविर में पहुंचे बैंकों के प्रतिनिधि, खुले 57 समूह के खाता
बेहतर प्रदर्शन करने वाले एसएचजी को सीसीएल देने की प्रक्रिया में बैंक बरतें उदारता : कार्यपालक पदाधिकारी
अररिया : विभिन्न बैंकों के द्वारा शिविर के माध्यम से गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में नप क्षेत्र के एसएचजी का बचत खाता खोला गया. एनयूएलएम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने किया. संचालन एनयूएलएम के प्रबंधक नीरज कुमार के द्वारा किया गया.
इस शिविर में नप क्षेत्र के विभिन्न बैंकों ने भाग लेकर 57 एसएचजी समूह का खाता खोला. एनयूएलएम के द्वारा स्व रोजगार को प्रोत्साहित करने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. खाता खोले गये एसएचजी को छह माह की लेन-देन के पश्चात नगर परिषद के द्वारा चक्र चालित राशि प्रदान की जायेगी. अगर एसएचजी समूह का लेन देन संतोषप्रद रहा तो इन्हें बैंकों से सीसीएल भी उपलब्ध कराया जायेगा.
हालांकि आयाजित शिविर में भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि नप क्षेत्र में संचालित एसएचजी समूह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके अनुरूप बैंकों के द्वारा एसएचजी को सीसीएल देने में कोताही बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि बैंकों के सहयोग से नप क्षेत्र के एसएचजी जो कि बेहतर कर रहे हैं वे और भी बेहतर कर सकते हैं.
किन बैंकों में खुले खाते
शिविर के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा सात, कारपोरेशन बैंक के द्वारा 11, केनरा बैंक के द्वारा चार, आरएस एसबीआइ द्वारा 12, इलाहाबाद बैंक के द्वारा 13, यूनियन बैंक के द्वारा दो, आइडीबीआइ बैंक द्वारा छह, यूबीजीबी मुख्य शाखा द्वारा एक जबकि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक एसएचजी समूह का खाता खोला गया. मौके पर एलडीएम के मासूम, एपीमास के सहयोगी एसएम अरुण कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता कुमारी कोमल, सोनी, नूतन, नेहा, उषा, सुनीता, वीणा, तसलीमा नाज के अलावा सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement