पुत्रवधु को जला कर मारने का है आरोप
अररिया : लगभग एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रही एक महिला वारंटी को अररिया आरएस पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला सीता देवी, पति रामदेव ततमा रुपेली की रहने वाली है. गिरफ्तार महिला पर अपने पुत्रवधू को जला कर मार देने का आरोप है. ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी महिला फरार चल रही थी.