28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 किलो गांजा जब्त, पांच धराये

अररिया/ताराबाड़ी : अररिया जिला पुलिस को रविवार की रात एक बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी द्वारा गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 60 किलो गांजा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में बिना नंबर की एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गयी है. जब्त गांजा की कीमत लगभग पांच […]

अररिया/ताराबाड़ी : अररिया जिला पुलिस को रविवार की रात एक बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी द्वारा गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 60 किलो गांजा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में बिना नंबर की एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गयी है. जब्त गांजा की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. यह कार्रवाई ताराबाड़ी थाना अंतर्गत खाड़ी टोला में हुई.

टीम बना कर की गयी छापेमारी
सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की एक बड़ी खेप पूर्णिया जानेवाली है. इस सूचना के आधार पर ताराबाड़ी थाना, कुर्साकांटा, सिकटी व बरदाहा थानाध्यक्ष को गठित टीम में शामिल किया गया. टीम के सदस्यों को दल-बल के साथ लगा दिया गया. सूचना सही निकली. दभड़ा धोबी टोला के पास बिना नंबर के उजले रंग की स्कॉर्पियो गुजर रही थी. उसे शक के आधार पर रोका गया. स्कॉर्पियो की जांच की गयी तो उस पर गांजा
लोड था. गांजा का वजन लगभग 30 किलो था.
60 किलो गांजा जब्त…
स्कॉर्पियो के चालक सहित उस पर सवार तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया. उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह गांजा खाड़ी टोला निवासी गुलाबी सिंह के घर से लोड कर पूर्णिया ले जाया जा रहा था.
होगा स्पीडी ट्रायल
टीम के सदस्यों ने पुलिस बल के साथ खाड़ी टोला पहुंच कर गुलाबी सिंह के घर पर छापामारी कर उसके घर से व पिछवाड़े से 30 किलो गांजा और बरामद किया गया. मौके पर गुलाबी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड अंकित कर पांचों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कांड का स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. इससे मादक पदार्थों के इन सौदागरों को जल्द सजा दिलायी जा सकेगी. इस अभियान में ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बरदाहा थानाध्यक्ष रामाशंकर, सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद शामिल थे. इस अभियान की मॉनीटरिंग एसडीपीओ मो कासिम कर रहे थे.
दभड़ा धोबी टोला के पास व खाड़ी टोला में की गयी छापेमारी
गांजा की कीमत लगभग पांच लाख
कौन-कौन पकड़े गये
गुलाबी सिंह- खाड़ी टोला, थाना बरदाहा
पप्पू कुमार- खाड़ी टोला, थाना बरदाहा
चमरू सिंह- खाड़ी टोला, थाना बरदाहा
प्रवीण कुमार मंडल- स्कॉर्पियो चालक, कुआड़ी
सुरेश चौधरी- रामबाग, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें