36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटाइजेशन की राह पर जिला प्रशासन ई-गवर्नेंस के लिए तकनीक का इस्तेमाल

अररिया : शासन तंत्र को चुस्त दुरुस्त बनाने व ई-गर्वनेंस को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन कई नवाचारी प्रयोग शुरू कर चुका है. जानकारों का कहना है कि जिला प्रशासन डिजिटाइजेशन की राह पर आगे बढ़ने लगा है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने व […]

अररिया : शासन तंत्र को चुस्त दुरुस्त बनाने व ई-गर्वनेंस को जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन कई नवाचारी प्रयोग शुरू कर चुका है. जानकारों का कहना है कि जिला प्रशासन डिजिटाइजेशन की राह पर आगे बढ़ने लगा है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने व सीधे संवाद स्थापित करने के लिए नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल विकास कार्यों को गति भी देगा.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग के तर्ज पर जिला पदाधिकारी ने कुछ एैप के जरिये प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय से ही कांफ्रेंसिंग का प्रयोग दो दिन पहले शुरू किया. बताया गया कि एक साथ जोकीहाट सहित कई अन्य प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ आदि से सीधा संवाद स्थापित कर महत्वपूर्ण जानकारियां ली गयीं. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये गये.
कुछ अधिकारियों ने बताया कि ये प्रयोग काफी सफल रहा. इस से समय की भी काफी बचत हो गयी. साथ ही इस व्यवस्था के जरिया प्रखंडो में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मियों के काम काज पर भी वरीय अधिकारी सीधे नजर रख सकेंगे. वहीं बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने वाटस्ऐप का एक विशेष ग्रूप भी बनाया है. इस ग्रूप में डीएम, एसपी से लेकर सभी छोटे बडे अधिकारियों को जोडा गया है. बताया जाता है कि बहुत सारे आवश्यक निर्देश इसी पर डाल दिये जाते हैं.
गौरतलब है कि पिछले प्रेस कांफ्रेंस में डीएम हिमांशु शर्मा ने मीडिया कर्मियों को बताया था कि वाटस्ऐप के जरिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को औचक निरीक्षण का निर्देश देते हैं. ये निर्देश उसी दिन कुछ घंटे पहले दिया जाता है, जिस दिन निरीक्षण तय किया जाता है. कहां निरीक्षण होना है, उसी समय बताया जाता है. निरीक्षण का फोटो भी वाटस्ऐप पर ही अपलोड करने का निर्देश दिया जाता है.
इसी क्रम में जिला के सरकारी वेबसाइट में खास बदलाव किये जाने की खबर है. बताया जाता है कि ने केवल वेबसाइट कांे नया कलेवर दिया गया है. आकर्षक बनाया गया है. बल्कि सूचनाएं भी अपडेट की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें