21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की डिक्की से चार लाख की चोरी

फारबिसगंज : शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक के सामने से एक गल्ला व्यवसायी के बाइक की डिक्की से चोरों ने चार लाख रुपये नकद चोरी कर ली. इस घटना को ले पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाना को आवेदन दिया है. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी नागेश्वर साह पिता सुखदेव […]

फारबिसगंज : शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक के सामने से एक गल्ला व्यवसायी के बाइक की डिक्की से चोरों ने चार लाख रुपये नकद चोरी कर ली. इस घटना को ले पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाना को आवेदन दिया है. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी नागेश्वर साह पिता सुखदेव साह खैरा कोशकापुर नरपतगंज निवासी ने बताया कि वे वर्तमान में शहर के पुस्तकालय रोड में रहते हैं. चकरदाहा स्थित जय लक्ष्मी उद्योग के पार्टनर हैं. वे गल्ला व मक्का की खरीद-बिक्री का व्यवसायकरते हैं.

उन्होंने बताया कि गरुवार को मीरगंज जोगबनी निवासी रामजी साह पिता बचपकन साह ने सुभाष चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से निकासी कर पांच लाख रुपये उन्हें बकाया की राशि दी थी. पीड़ित व्यवसायी ने चार लाख रुपये अपनी बाइक के डिक्की में रख व एक लाख रुपये अपनी जेब में रखा. बाइक चला कर वे रेफरल रोड स्थित डॉ संजीव कुमार के क्लिनिक में गये, जहां पत्नी सोनी देवी के इलाज का रिपोर्ट व दवा लेने अंदर गये.

जब बाहर आये तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटा हुआ है और रुपये की थैली गायब है. इतनी बड़ी राशि की चोरी हो जाने के बाद वे बेहोश हो गये. शुक्रवार को स्वस्थ होने के बाद स्थानीय थाना में पहुंच कर घटना की जानकारी दी. आवेदन दिये जाने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह व अनि सदानंद साह मामले की जांच में जुट गये हैं. पुलिस घटना के संदर्भ में विभिन्न पहलू पर जांच कर रही है.

कहते हैं डीएसपी

पीड़ित व्यवसायी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसका शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

अजीत कुमार सिंह, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें