दर्जनों अभिभावकों ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर की जांच की मांग
Advertisement
निजी विद्यालय की मनमानी के खिलाफ डीएम को दिया आवेदन
दर्जनों अभिभावकों ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर की जांच की मांग अररिया : जिले के निजी विद्यालयों द्वारा री-एडमिशन व मनमानी फीस लिये जाने को लेकर अभिभावक अब आंदोलन करने के मूड में है. गुरुवार को दर्जनों अभिभावक डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर निजी विद्यालय की मनमानी […]
अररिया : जिले के निजी विद्यालयों द्वारा री-एडमिशन व मनमानी फीस लिये जाने को लेकर अभिभावक अब आंदोलन करने के मूड में है. गुरुवार को दर्जनों अभिभावक डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर निजी विद्यालय की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है. नगर परिषद क्षेत्र संख्या सात इटहरा निवासी राम कुमार चौधरी वार्ड संख्या 17 के निवासी संतोष कुमार सहित अन्य ने डीएम को दिये गये आवेदन में कहा है कि बच्चों की वर्गोन्नति में री एडमिशन के नाम पर निजी विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही है. इतना ही नहीं मासिक फीस में भी काफी बढ़ोतरी कर दी गयी है. निजी विद्यालय द्वारा प्रति वर्ष किताब बदल दिया जाता है.
किताब, कॉपी, ड्रेस व अन्य वस्तुओं को विद्यालय के द्वारा खास दुकान से खरीदने का भी दबाव अलग दिखा जा रहा है. निजी विद्यालय की इस मनमानी पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गयी है.
जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने डीइओ से इस मामले पर दूरभाष पर संपर्क कर निजी विद्यालय के इस मनमानी पर अंकुश लगाने का निर्देश देते हुए एक दो दिनों के अंदर सभी निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है. इससे पहले निजी विद्यालय के मनमाने रवैया व री एडमिशन के नाम पर की जा रही वसूली को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस संबंध में डीपीओ स्थापना ने निजी विद्यालय के इस मनमानी पर जांच करने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement