फारबिसगंज : महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान संस्था फणीश्वरनाथ रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव सह रेणु जी के सबसे छोटे पुत्र दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेणु परिवार के अभिभावक हैं. श्री कुमार ने लोक चेतना के क्षेत्र में अपने कार्यकाल में जो कार्य किया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मुख्यमंत्री को संस्था के द्वारा लोक रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है.
Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेणु परिवार के हैं अभिभावक
फारबिसगंज : महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान संस्था फणीश्वरनाथ रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव सह रेणु जी के सबसे छोटे पुत्र दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेणु परिवार के अभिभावक हैं. श्री कुमार ने लोक चेतना […]
मुख्यमंत्री ने खूब बटोरी तालियां
फारबिसगंज. महान आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रेणु आवास पर आयोजित रेणु स्मृति उत्सव 2016 सह कवि सम्मेलन के दौरान उपस्थित जन सभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खूब तालियां बटोरी. बिहार में शराबबंदी किस प्रकार चरणबद्ध तरीके से एक नीति के तहत किया गया के घटनाक्रम बताने के दौरान लोग इतने उत्साहित हुए कि तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्यमंत्री को गदगद कर दिया. सबसे अधिक तालियां मुख्यमंत्री ने तब बटोरी जब उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि शराब पीने वालों को रात में नींद नहीं आ रही है. मगर सारा समाज तो चैन की नींद सो रहा है और समाज में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बन रहा है. लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है. शराब पीने वाले भी ये समझ जायेंगे. नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान महिलाएं काफी हर्षित व उत्साहित दिखीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement