चार सौ से अधिक घर जले
Advertisement
हादसा . कई गांवों में आग ने मचाया तांडव, डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान
चार सौ से अधिक घर जले जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर आग लगने से चार सौ से अधिक घर जल गये. घटना में डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अररिया/ ताराबाड़ी : जिले में मंगलवार […]
जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर आग लगने से चार सौ से अधिक घर जल गये. घटना में डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
अररिया/ ताराबाड़ी : जिले में मंगलवार को आग ने एक बार फिर तांडव मचाया. जिले के चार गांवों में लगी आग से लगभग चार सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति के जलने व नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सबसे भीषण आग अररिया प्रखंड के
बोची गांव के वार्ड संख्या छह, सात व आठ के मरना टोला में लगी, जहां आग ने देखते ही देखते लगभग साढ़े तीन सौ घर को जला कर राख कर दिया. सूचना पर पहुंचे दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि जब तक दमकल पहुंचता तीन सौ से अधिक घर जल कर राख हो चुके थे. दमकल व निजी पंप सेट व तालाब के पानी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना पर अररिया के एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ रतन कुमार दास, सीओ अबुल हसन, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, मदनपुर ओपी अध्यक्ष राम अयोध्या राम, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद आदि मौके पर पहुंचे. इसके बाद अररिया के विधायक आबिदुर्रहमान भी बोची गांव पहुंच कर पीड़ितों को ढांढ़स दिया. पूर्व जिला पार्षद हैदर यासिन ने भी आग बुझाने में लोगों की मदद की.
आग इतनी भयावह थी कि कम ही लोग अपने घर से पूरा सामान निकाल पाये. लोगों ने सबसे पहले अपने बच्चों व परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद ही लोगों ने घर से सामान निकालने का प्रयास किया. इस घटना में कई लोगों के पंप सेट, साइकिल, ट्रेलर, आटा चक्की व चूड़ा मिल भी जल गये.
इसके अलावा कपड़े, आभूषण, किराना व दवा की दुकानें भी जल गये. इधर, जोकीहाट प्रखंड के मटियारी गांव में लगी आग से डेढ़ दर्जन घर जल गये. इस घटना में बीस लाख से अधिक रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जबकि पलासी प्रखंड के ककोड़वा गांव में लगी आग से 32 घर जल कर राख हो गये व पलासी बस्ती में आग से तीन घर जल कर राख हो गये. कुर्साकांटा से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के गरैया गांव में आग से तीन घर जल कर राख हो गये.
पलासी में तीन दर्जन घर जले
पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार को हुई अगलगी की घटना में 35 घर जल गये. इस घटना में लगभग 11 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. अगलगी की घटना प्रखंड क्षेत्र के डेहटी दक्षिण पंचायत के ककोड़वा गांव में मो तजमुल के घर से उठी आग की चिनगारी ने देखते ही देखते लगभग 32 परिवारों के 32 घर सहित घरेलू सामग्री कपड़ा, अनाज, बरतन, फर्नीचर सहित लगभग 10 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
पीड़ितों परिवार में मो तजमुल, अब्दुल रहीम, मैनुउद्दीन, वारिस, वसीफ, खुर्शीद, मुजाहिद, नुरजहां, ममरेहा, कासिम, तैयब, तारा, अफसार, तालिम, अजीमन, पप्पू, नेहरा आदि शामिल हैं. इस अगलगी की घटना में चार व्यक्ति का नकद एक लाख 10 हजार रुपये जल कर राख हो गया. अगलगी पीडि़त मो वारिस ने बताया कि घर में रखा नकदी 10 हजार रुपये जल कर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement