28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमाधारकों को स्वास्थ्य योजना का िमले लाभ

अररिया : गरीबों को इलाज की सहूलत देने के लिए चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के सेहत की जांच जिला पदाधिकारी ने शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में की. इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीमा कार्ड धारकों को निर्धारित स्वास्थ्य सुविधा मिलना जरूरी है. इस बात का ख्याल रखा जाये […]

अररिया : गरीबों को इलाज की सहूलत देने के लिए चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के सेहत की जांच जिला पदाधिकारी ने शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में की. इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीमा कार्ड धारकों को निर्धारित स्वास्थ्य सुविधा मिलना जरूरी है. इस बात का ख्याल रखा जाये कि गरीब रोगियों को इलाज के दर दर नहीं भटकना पडे.

एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार योजना के तहत सूची बद्ध सभी नौ नर्सिंग होम व अस्पतालों के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद थे. बताया जाता है कि समीक्षा के क्रम में ये बात सामने आयी कि जीवन ज्योति सहित कुछ सूची बद्ध अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्ड पर बहुत कम रोगियों का इलाज हुआ है. स्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आइंदा ऐसा नहीं हो.
एडीएसएस श्री कुमार ने बताया कि योजना को श्रम विभाग से स्वास्थ्य विभाग को हस्तानांतरित कर दिया गया है. लिहाजा अब जिला स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ ही योजना के एडीकेएम होंगे. सभी संचिकाएं वहीं देखेंगे. जबकि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक डीकेएम रहेंगे.
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभुकों की संख्या दो लाख 39 हजार है. वहीं डीएम हिमांशु शर्मा ने योजना का समुचित लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिन जांच की सुविधा योजना के तहत मुफ्त मिलनी है, वे सारे जांच होने चाहिए. इनके लिए रोगियों से अलग से राशि नहीं ली जा सकती है. बताया जाता है कि योजना के समन्वयक के काम काज को लेकर भी डीएम ने नाराजगी जतायी. बैठक में सीएस डा एनके ओझा, एसीएमओ डा आएन सिंह के अलावा श्रम अधीक्षक, अन्य अधिकारी व चयनित अस्पतालों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें