कुर्साकांटा पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर
कुर्साकांटा: दिमागी बुखार की आशंका से बुधवार को एक बार फिर सोनामनी गोदाम में दहशत फैल गयी़ ज्ञात हो कि मंगलवार को सोनामनी गोदाम वार्ड संख्या तीन निवासी लगनदेव साह के सात वर्षीय पुत्र जीतु साह की मौत दिमागी बुखार से हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन बुधवार को लगनदेव साह ने जब अपनी 12 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी को तेज बुखार व उल्टी करते देखा, तो आनन-फानन में उसको पीएचसी कुर्साकांटा में भरती कराया़ पीएचसी कुर्साकांटा में चिकित्सक डॉ राजेश रोशन ने तत्काल बच्ची की चिकित्सा आरंभ की. एहतियात के तौर पर पीएचसी में उपचार के बाद सीता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया.
सोनामनी गोदाम में एक ही परिवार के एक बच्चे की मौत व दूसरे के बीमार होने की खबर पाकर पूरे गांव में दहशत फैल गयी. हालात इस कदर बिगड़ गया कि ग्रामीण मध्य विद्यालय सोनामनी गोदाम के शिक्षकों पर जबरन टीकाकरण करवाने की बात को लेकर आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर फैले अफवाह की सूचना पाकर व संक्रमण से बचाव के लिये पीएचसी से चिकित्सकों का एक दल चिकित्सा प्रभारी डॉ ओपी मंडल के नेतृत्व में सोनामनी रवाना हुआ. बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय, बीइओ रामदयाल शर्मा, प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व मुखिया मुस्ताक अली, मुखिया बासुदेव सिंह, दयानंद यादव, कृत्यानंद यादव आदि ने भी सोनामनी मध्य विद्यालय पहुंच कर टीकाकरण के बारे में फैले अफवाह को गलत बताया. सोनामनी गोदाम विद्यालय पहुंचे चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के बच्चों की जांच की गयी.