21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी . जिले में दिखा असर, देशी-विदेशी शराब की तलाश में भटकते रहे ग्राहक

शराब दुकानों पर लटके रहे ताले आज से राज्य में शराबबंदी लागू विदेशी शराब को भी समय से पहले स्टॉक निपटाने में लगे रहे, कीमत भी कर दिया गया कम नशा मुक्ति केंद्र में दो मरीज हुआ भरती क्या कहते हैं सीएस अभी सिर्फ रूटीन कार्रवाई चल रही है. जिस प्रकार सें मरीजों की संख्या […]

शराब दुकानों पर लटके रहे ताले

आज से राज्य में शराबबंदी लागू

विदेशी शराब को भी समय से पहले स्टॉक निपटाने में लगे रहे, कीमत भी कर दिया गया कम

नशा मुक्ति केंद्र में दो मरीज हुआ भरती

क्या कहते हैं सीएस

अभी सिर्फ रूटीन कार्रवाई चल रही है. जिस प्रकार सें मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी उसी प्रकार से बेड व वार्ड भी बढ़ाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि खराब पड़े एबुंलेंस की भी मरम्मत करायी जा रही है. मरीजों को नशा मुक्ति केंद्र में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका खास ध्यान रखा जायेगा.

सीएस अररिया :शराब दुकान पर चले पुलिस के डंडे

विदेशी शराब के दुकानों पर यह भी सूचना मिली की उत्पाद विभाग व पुलिस के द्वारा ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए डंडे के बल पर ग्राहकों को हटाया गया. पुलिसिया कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेशी शराब के अनुज्ञप्ति धारी मो अरशद आलम के कर्मी ने बताया कि जब विभाग के द्वारा अनुज्ञप्ति का समय दस बजे रात तक शराब बेचे जाने का निर्धारित कर दिया गया है, बावजूद ग्राहकों पर प्रशासन के द्वारा लाठी या बल प्रयोग करना निराशाजनक है.

नशा मुक्ति केंद्र का हाल
नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को रखने के लिए मुकम्मल व्यवस्था पूरी नहीं हो पायी है. जानकारी अनुसार चालीस बेड के स्थान पर दस बेड लगाया गया है. हालांकि मरीजों के रहने के लिए दो वार्ड बनाये गये हैं. इसमें प्रति वार्ड पांच- पांच बेड लगाये गये हैं. दोनों वार्ड में मरीजों के मनोरंजन पर ध्यान रखा गया है. इसके लिए टीवी, एसी, पीने के लिए साफ पानी आदि की व्यवस्था की गयी है. नशा मुक्ति केंद्र के उद्घाटन के दूसरे दिन दो मरीज 31 मार्च को नशा मुक्ति केंद्र में भरती कराया गया है.
नयी उत्पाद नीति 2016 आज से प्रभावी हो चुका है. चार राज्यों के बाद बिहार में भी पूर्ण शराबबंदी कानून पारित होने के साथ आज से लागू हो गया है.
अररिया : शराबबंदी विधेयक के पारित होते ही अब इस विधेयक के आने का इंतजार भी खत्म हो गया. हालांकि बिहार में पूर्ण रूपेण शराबबंदी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा. नीतीश सरकार ने पहले वर्ष देशी शराब को पूर्ण रूपेण बंद करने का अपना वायदा पूरा किया, जबकि विदेशी शराब के लिए जिले में प्रस्तावित 19 शराब की दुकान भी एक अप्रैल से शुरू होगा इस पर संशय बरकरार है. जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग ससमय विदेशी शराब की दुकान शुरू करने की कवायद में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है.
शराब की दुकानों में लटके रहे ताले
जिले के कंपोजिट व देशी शराब की तलाश में ग्राहक भटकते रहे. इसका मुख्य कारण रहा कि देशी व कंपोजिट शराब स्टॉक में कम दिखा कर ठेका संचालकों के द्वारा बंद रखा गया, जबकि विदेशी शराब की दुकान खुली तो रही लेकिन ग्राहकों को उनके मन पसंद की शराब नहीं मिल पायी.
विदेशी शराब के अनुज्ञप्तिधारी अपने स्टॉक में बचे शराब को कम कीमत में भी सलटाने की जुगाड़ में लगे रहे. रानीगंज बस स्टैंड रोड़ में दो अनुज्ञप्ति धारी दुकान पर जब प्रभात खबर की टीम लाइव रिपोर्टिंग के लिए पहुंची तो पाया कि दुकानदार के द्वारा शराब को कम कीमत पर बेच कर स्टॉक खाली करने का प्रयास जारी था. ग्राहकों की संख्या भी शराब की दुकानों पर कम नजर आ रही थी. ग्राहकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि जो मैजिक मोमेंट शराब वे अन्य दिनों में 260 रुपये में खरीद रहे थे दुकानदार उसे आसानी से 200 से 220 रुपये में बेच रहे हैं,
जबकि ब्लंडर प्राइड की 760 रुपये की बोतल उन्हें 700 रुपये तक में मिल रही है. कैप्टन मॉरगेज का रम 550 की स्थान पर 500 रुपये तक में मिल रहा था. 100 पाइपर 1200 रुपये की जगह नौ सौ से एक हजार रुपये में मिल रहे थे. बियर की बोतल एक सौ रुपये के स्थान पर 80 रुपये में मिल रही थी. शराब दुकान पर बैठे अनुज्ञप्तिधारी के कर्मी ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है दस बजे रात के बाद स्टॉक में बचे शराब को जब्त कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें