अररिया : सदर अस्पताल में बनाये गये नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी सुधीर पोरिका ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद डीएम ने नशा मुक्ति केंद्र में बनाये गये वार्डों का निरीक्षण किया.
इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों से डीएम ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की. डीएम ने कहा कि नशा के आदि हो चुके लोगों को इस आदत से निजात दिलाने के लिए आने वाले दिनों में नशा मुक्ति केंद्र की भूमिका अहम होगी. नशा मुक्ति केंद्र पहुंचने वाले लोगों का उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सभी तरह की जरूरी सुविधाएं मुफ्त में मुहैया करायी जायेगी. मौके पर मौजूद सीएस एनके ओझा ने कहा कि एक अप्रैल से राज्य भर लागू शराब बंदी को प्रभावी बनाने के प्रति जिला स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. नशे की लत समाज के लिए अभिशाप है.
मौके पर डीडीसी अरशद अजीज, जिला योजना पदाधिकारी प्रभात झा, डीएस डॉ जय नंदन प्रसाद, डॉ एपी सिंह, डॉ मोइज, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.