36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलालगढ़ स्थित सेंट्रल बैंक में थे पदस्थापित

ससुराल गये दामाद की हत्या पड़ोसी बदरुज्जमा, अशरफ, मुदब्बीर व नासरिन खातून पर है हत्या का आरोप अररिया : भूमि विवाद में ससुर के साथ मारपीट कर रहे लोगों से बचाने गये दामाद को लोगों ने पीट कर मार डाला. मौके पर सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]

ससुराल गये दामाद की हत्या

पड़ोसी बदरुज्जमा, अशरफ, मुदब्बीर व नासरिन खातून पर है हत्या का आरोप
अररिया : भूमि विवाद में ससुर के साथ मारपीट कर रहे लोगों से बचाने गये दामाद को लोगों ने पीट कर मार डाला. मौके पर सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया.
मृतक मो शमीम अख्तर पूर्णिया के मधुबनी के कोरटबाड़ी स्थित अंडा चौक के रहनेवाले थे. वे पूर्णिया जिले के जलालगढ़ स्थित सेंट्रल बैंक में रोकड़पाल के पद पर पदस्थापित थे.
शमीम शनिवार को अपना काम समाप्त कर इस्लाम नगर स्थित अपने ससुराल आये थे, जहां उनका परिवार व बच्चा पहले से ही पहुंचा हुआ था.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मृतक के ससुर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी मो करीम अपने आवासीय परिसर की चहारदीवारी निर्माण के लिए मजदूर लगाये थे.
इसी क्रम में पड़ोसी बदरुज्जमा अपने भाइयों अशरफ, मुदब्बीर पिता इबरार मौके पर पहुंचे और बिना पैमाइश के चहारदीवारी निर्माण कराने से रोक दिया. इसी बात को ले दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. जो बाद में धक्का-मुक्की पर उतर आया. वृद्ध ससुर मो करीम के साथ धक्का-मुक्की होते देख उन्हें बचाने व बीच-बचाव करने आये शमीम अख्तर के साथ भी विपक्षियों ने
ससुराल गये दामाद…
मारपीट शुरू कर दिया. इस क्रम में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले को ले मृतक के पुत्र शाहरुख के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें बदरुज्जमा, अशरफ,
मुदब्बीर व नासरिन खातून को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के घर छापेमारी की, लेकिन सभी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पर एसडीपीओ मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि अशोक सिंह, पारितोष कुमार दास, प्रशांत कुमार सदल-बल सदर अस्पताल व घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें