अररिया : बागमती कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर राजा राम भगत से जेल में बंद एक अपराधी ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है. इस बाबत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत सहित आधा दर्जन से अधिक संवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन शनिवार को डीएम व एसपी को दिया गया है. इसमें कहा गया है कि अपराधियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है. फोन से आये दिन धमकी दी जाती है.
ताजा मामले में बागमती कंस्ट्रक्शन के पार्टनर राजा राम भगत, हटखोला, फारबिसगंज से वीरपुर (सुपौल) जेल में बंद किसी रंजन यादव ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. वरना गोली मारने की धमकी दी है. इस कंपनी द्वारा सुपौल जिला के सरायगढ़ के चकरदाहा होल्ट तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. संवेदकों ने प्रशासन से सुरक्षा देने व लंबित शस्त्र अनुज्ञप्ति जो व्यवसायियों का लंबित है. उसे अनुज्ञप्ति देने का अनुरोध किया गया है. आवेदकों में संवेदक अजय कुमार झा, रंजीत कुमार दास, कुंदन झा, संजीव यादव, मनोज झा, संजय गुप्ता, एखलाकुर्र रहमान, प्रमोद कुमार, अविनाश कुमार सिंह शामिल हैं.