औषधि निरीक्षक व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
Advertisement
कोडिनयुक्त दवाई बरामद युवक गिरफ्तार, जेल
औषधि निरीक्षक व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई दवाई देने वाले प्रतिष्ठान के संचालक को भी बनाया आरोपी अररिया/ताराबाड़ी : एक अप्रैल से मद्य निषेध कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के प्रशासनिक प्रयासों के तहत जिले में नशीली दवा के कारोबार के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में ताराबाड़ी […]
दवाई देने वाले प्रतिष्ठान के संचालक को भी बनाया आरोपी
अररिया/ताराबाड़ी : एक अप्रैल से मद्य निषेध कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के प्रशासनिक प्रयासों के तहत जिले में नशीली दवा के कारोबार के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी स्थित स्वीटी मेडिकल स्टोर में बुधवार को ताराबाड़ी थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक ने संयुक्त रूप से छापामारी की.
इस दौरान दवा दुकान से एक कार्टून अवैध कोडिनयुक्त दवा जब्त की गयी. मौके पर दुकान मालिक मो तनवीर को गिरफ्तार कर लिया गया. औषधि निरीक्षक उदय बल्लभ ने बताया कि इस छापामारी के क्रम में गिरफ्तार तनवीर के घर पर भी छापामारी की गयी, जहां पलंग के नीचे से भी एक कार्टून कोडिनयुक्त दवा बरामद हुई.
औषधि निरीक्षक ने बताया कि मंटू चौक पर स्थित स्वीटी मेडिकल स्टोर में अवैध तौर पर कोडिनयुक्त दवा के भंडारण व बिक्री की शिकायत मिली थी. इस पर कार्रवाई की गयी और शिकायत को सही पाया गया. उन्होंने बताया कि इस बाबत ताराबाड़ी थाना में कांड अंकित किया गया.
गिरफ्तार दवा व्यवसायी के बयान पर पूर्णिया के लाइन बाजार के ततमा टोला स्थित मेड़ों नोभा फॉर्मा के संचालक को भी नामजद किया गया है. औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोडिनयुक्त दवा के अवैध कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है. जिले में ये दवाएं कहां से और किस तरह आती है. इसे लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement