डीएम ने किया निरीक्षण
Advertisement
निरीक्षण में बंद मिले तीन कार्यालय
डीएम ने किया निरीक्षण अररिया : बुधवार को डीएम ने कई विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान तीन कार्यालय बंद मिले. 10.10 बजे जब जिलाधिकारी समाहरणालय पहुंचे. वे विभिन्न विभागीय कार्यालय में कर्मियों के निरीक्षण के लिए घुस गये. इस दौरान जन शिकायत, सामान्य प्रशाखा व जिला अभिलेखागार का कार्यालय बंद पाया गया. इस […]
अररिया : बुधवार को डीएम ने कई विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान तीन कार्यालय बंद मिले. 10.10 बजे जब जिलाधिकारी समाहरणालय पहुंचे. वे विभिन्न विभागीय कार्यालय में कर्मियों के निरीक्षण के लिए घुस गये. इस दौरान जन शिकायत, सामान्य प्रशाखा व जिला अभिलेखागार का कार्यालय बंद पाया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया, जहां कई कर्मी अनुपस्थित थे. ऐसे 57 कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया जो कार्यालय से अनुपस्थित थे. जबकि सामान्य प्रशाखा,
जन शिकायत व जिला अभिलेखागार कार्यालय के नहीं खुलने पर उन्होंने अपना ताला लगवा दिया. इसके बाद जब कर्मी आये तो उनसे उपस्थिति पंजी पर समय अंकित करवा कर ताला खोलवा कर कार्य करने की अनुमति दी. इसकी पुष्टि करते हुए गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे ने कहा कि इन तीनों कार्यालय के कर्मियों से गुरुवार को स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. डीएम के इस औचक निरीक्षण के बाद समाहरणालय कर्मियों में हलचल पैदा हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement