27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों को मिला दो माह का वेतन

अररिया : प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के लिए खुश खबरी है. नियोजित शिक्षकों का दो माह का वेतन उनके खाता में भेज दिया गया है. डीपीओ स्थापना द्वारा सोमवार को कार्यालय बंदी के बावजूद नियोजित शिक्षकों के वेतन मद के प्राप्त आवंटन को शिक्षकों के खाते में उपावंटित कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के […]

अररिया : प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के लिए खुश खबरी है. नियोजित शिक्षकों का दो माह का वेतन उनके खाता में भेज दिया गया है. डीपीओ स्थापना द्वारा सोमवार को कार्यालय बंदी के बावजूद नियोजित शिक्षकों के वेतन मद के प्राप्त आवंटन को शिक्षकों के खाते में उपावंटित कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने इसके लिए डीपीओ स्थापना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के पांच माह का वेतन बकाया है. शिक्षकों को वेतन के अभाव में आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.
प्राप्त आवंटन के मुताबिक मात्र दो माह का ही वेतन भुगतान किया जा रहा है. कार्यालय बंदी के बावजूद शिक्षकों को शीघ्र वेतन भुगतान के लिए सोमवार को ही डीपीओ द्वारा राशि खाता में उपावंटित किये जाने के लिए उन्हें साधुवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें