अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 20 बोतल देसी दारू बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सिसौना गैयारी का मो सज्जाद आलम का पुत्र मो आलम है.
गिरफ्तार अभियुक्त जीरो माइल अररिया में चाय-पान की दुकान करता है. अवैध तौर पर दारू का भंडारण कर बेचने का काम करता था. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर इसे जेल भेजा जायेगा.
गिरफ्तारी में एसएचओ के अलावा पुअनि प्रमोद कुमार, परितोष कुमार दास, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, मो खालिक व गौरी शंकर शामिल था.