36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों का इंतजार होगा खत्म, जल्द मिलेगा वेतन

अररिया : वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों के इंतजार का सिलसिला बहुत जल्द खत्म होने वाला है. जल्द शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. हालांकि शिक्षकों के वेतन मद का आंशिक आवंटन ही जिला को प्राप्त हुआ है. मालूम हो कि नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान पांच माह से नहीं हो पाया […]

अररिया : वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों के इंतजार का सिलसिला बहुत जल्द खत्म होने वाला है. जल्द शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. हालांकि शिक्षकों के वेतन मद का आंशिक आवंटन ही जिला को प्राप्त हुआ है. मालूम हो कि नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान पांच माह से नहीं हो पाया है. इससे नियोजित शिक्षकों आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. हालांकि जिले को वेतन मद में जितनी राशि उपलब्ध करायी गयी है.

इससे जिले के शिक्षकों के कुल बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो पायेगा.

इस संबंध में डीइओ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि नियोजित शिक्षकों तथा स्नातक प्रशिक्षित प्रधानाध्यापकों के वेतन मद में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आवंटन भेजा जाता है. बुधवार को ही आवंटन प्राप्त हुआ. हालांकि जितना आवंटन मिला है, उसमें नियोजित शिक्षकों के दो माह के वेतन का ही भुगतान हो पायेगा,
जबकि पांच माह से उनका वेतन भुगतान लंबित है. वहीं स्नातक प्रशिक्षित प्रधानाध्यापकों का जनवरी तक का भुगतान किया गया है. उन्हें फरवरी का भुगतान होना है. उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन के अंदर शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें