अररिया : अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चातर लहना में कार्यरत शिक्षक मो रज्जाक के विरुद्ध उनकी पत्नी ने नगर थाना में शनिवार को प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी शादी आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच दो बच्चे भी हुए. हाल के दिनों से मायके से पैसा मांगने को लेकर पति द्वारा लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा था. इस बात को लेकर उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस काम में सास-ससुर की सहमति का भी उल्लेख आवेदन में किया गया है.
इधर महिला के घर वालों ने बताया कि वे अपने दामाद को दो बार बाइक खरीद कर दिया है. इसके अलावा समय समय पर आर्थिक मदद भी उन्हें दी जाती रही है. बावजूद उनकी बेटी को दामाद द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता है. बताया गया कि इससे पूर्व बीइओ अररिया को भी आवेदन दिया गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कांड अंकित कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता बौंसी थाना क्षेत्र के डूमरा गांव निवासी हजरत अलि की पुत्री है.