Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत आज
अररिया : रविवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल तीन बेंच का गठन किया गया है. बेंच नंबर एक में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ आरके मिश्रा व […]
अररिया : रविवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अररिया व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल तीन बेंच का गठन किया गया है. बेंच नंबर एक में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ आरके मिश्रा व अधिवक्ता विनोद प्रसाद, एसबीआइ व सीबीआइ के मामलों का निष्पादन करेंगे.
बेंच नंबर दो में एसडीजेएम संजीव कुमार टू व अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय, यूको, यूबीजीबी, बैंक ऑफ बड़ौदा के मामलों का निष्पादन करेंगे. बेंच नंबर तीन में एसीजेएम तृतीय रघुवंश नारायण व अधिवक्ता कामिनी कुमारी, इलाहाबाद बैंक, यूबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, भूमि विकास बैंक व सहकारिता बैंकों के मामलों का निष्पादन करेंगे. यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सचिव प्रकाश पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि मेगा लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न बैंकों के रिकवरी सूट सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement