अवैध तरीके से बेची जा रही नशा के लिए दवा
Advertisement
कोडिन युक्त दवा पीकर मदहोश हो रहे युवा
अवैध तरीके से बेची जा रही नशा के लिए दवा गांव से लेकर शहर तक फैला है अवैध दवा का नेटवर्क इस पर विराम लगाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं अररिया : गांव से लेकर शहर तक नशा के लिए कोडिनयुक्त दवा पी कर युवा वर्ग मदमस्त हो रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि वे अपनी […]
गांव से लेकर शहर तक फैला है अवैध दवा का नेटवर्क
इस पर विराम लगाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं
अररिया : गांव से लेकर शहर तक नशा के लिए कोडिनयुक्त दवा पी कर युवा वर्ग मदमस्त हो रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि वे अपनी जिंदगी को बरबाद कर रहे हैं. अवैध तरीके से कोडिन युक्त दवा बेचने वालों का लंबा नेटवर्क जिले में सक्रिय है. नशा के सौदागरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से सौदागर मालोमाल हो रहे हैं, तो देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी की जा रही है. ड्रग सेवन कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दिया जाता है. रोज वरोज ऐसे तत्वों को पुलिस पकड़ती भी है. लेकिन इस पर विराम कैसे लगे. इसकी कोई कार्य योजना बनी हो, ऐसा नहीं लगता है.
लंबे समय तक मीडिया से जुड़े रहने वाले, देसी पॉवर में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दास कहते हैं कि जिला का युवा वर्ग शराब सेवन से अधिक ड्रग सेवन कर रहे हैं. गांव की गालियों तक अवैध तौर पर कोडिन युक्त कफ सिरफ फैंसीड्रील, कोरेक्स के अलावा नशा के लिए सुई भी ले रहा है. जिले का भविष्य बरबाद हो रहा है. अवैध कारोबारी कोडिन युक्त दवा बेच कर मालामाल हो रहा है. श्री दास कहते हैं कि सीमांचल के इस इलाके में हो न हो एक साजिश के तहत ऐसा कर नशा के सौदागर अपने नेटवर्क के माध्यम से जिले के भविष्य को बरबाद करने पर आमदा है. इन मसलों पर जवाबदेह आखिर आंखें क्यों बंद कर रखा है.
लंबा है नेटवर्क
नशा के सौदागरों का लंबा नेटवर्क है. इसका खुलासा तब हुआ. जब एसएसबी द्वारा साइकिल लदे एक ट्रक से लगभग चार हजार बोतल कोरेक्स व अन्य नशीली दवा जब्त किया गया था. यह ट्रक यूपी से चला था. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 63/15 दर्ज है. इसमें दो लोग गिरफ्तार हुआ था.
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शहर के सिसौना बस्ती में भूसा की ढेर से बड़े पैमाने पर कोरेक्स बरामद किया था. दो बाइक जब्त किया था. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 336/15 दर्ज है. शहर के बापू मार्केट में कई अवैध दवा विक्रेताओं, दुकानों में छापामारी कर सैकड़ों कार्टून कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया था. इस बाबत थाना कांड संख्या 345/15 दर्ज किया गया. मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा जीरो माइल स्थित एक पान के दुकान से, मटियारी में किराना दुकान से भी पुलिस ने कहीं एक दर्जन तो कहीं आधा दर्जन कोरेक्स बरामद किया था.
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि नशा के इन सौदागरों को दबोचने में जन सहयोग भी आवश्यक है.
अभिभावकों को भी सजग रहना चाहिए. पुलिस इन मामलों के प्रति संवेदनशील है. बहरहाल, दावे जो भी किये जाये. लेकिन नशा के सौदागरों के नेटवर्क के आगे जवाबदेह प्रशासन कमजोर नजर आती है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement