अररिया : सोमवार को वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने इंटर परीक्षा की तैयारियों के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि जिले में इंटर परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाये गये हैं. कुल 16 हजार 852 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बताया गया कि बैठक में डीएम ने आरटीपीस काउंटर से ही शुद्धि पत्र निर्गत करने की व्यवस्था का निर्देश दिया.
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के चयनित लाभुकों का खाता 15 दिनों के अंदर खुलवाने की निर्देश सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार को दिया. एनपीआर सर्वे के काम में तेजी लाने का निर्देश जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद को दिया.बताया गया कि डीएम ने जिले में खुलने वाले विदेशी शराब की सरकारी दुकानों के लिए दुकान व जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में प्रस्तावित मॉडल डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता के लिए प्रयास तेज करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में एसडीओ संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही, जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्र रहमान, डीपीओ केपी महतो, वरीय उप समाहर्ता नीरज नारायण पांडे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.