बिना विभागीय अनुमति के चलाया जा रहा है क्लिनिक
Advertisement
सील किये गये क्लिनिक में फिर से इलाज शुरू
बिना विभागीय अनुमति के चलाया जा रहा है क्लिनिक सीएस का आदेश बेअसर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नहीं मिला पाया सीएस का पत्र रानीगंज : मुख्यालय के कथित फर्जी चिकित्सकों पर सीएस का आदेश बेअसर हो रहा है. एक तरफ जहां एक बार फिर गलत तरीके से संचालित चिकित्सा तंत्र संवरने लगा है. वहीं दूसरी […]
सीएस का आदेश बेअसर
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नहीं मिला पाया सीएस का पत्र
रानीगंज : मुख्यालय के कथित फर्जी चिकित्सकों पर सीएस का आदेश बेअसर हो रहा है. एक तरफ जहां एक बार फिर गलत तरीके से संचालित चिकित्सा तंत्र संवरने लगा है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में सील किये गये निजी क्लिनिक में बिना विभागीय अनुमति के इलाज आरंभ हो गया है. स्वास्थ्य महकमे के बड़े अधिकारियों के औचक निरीक्षण से कहीं न कहीं फर्जी चिकित्सकों का मनोबल टूटने की बात सामने आ रही थी.
लेकिन एक सप्ताह में ही सब कुछ सामान्य हो गया. बिना अनुज्ञप्ति की दवा दुकान व विभिन्न चिकित्सकीय जांच केंद्र से लेकर एक्स रे सेंटर संचालित होने लगा है. कथित तौर पर बिना वैध डिग्री वाले चिकित्सक प्रतिदिन दर्जनों मरीजों के इलाज में लगे हैं. कुल मिला कर चिकित्सा माफिया का संगठित रूप सजगता के साथ अपने कार्य को अंजाम देने में लगा है. इसके जद में आ कर मरीज व उसके परिजन अपनी गाढ़ी कमाई लुटाने को मजबूर हो रहे हैं. मालूम हो कि 13 जनवरी को सीएस व एसीएमओ ने संयुक्त रूप से मुख्यालय के विभिन्न चिकित्सकों के क्लिनिक व दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के दौरान डॉ पीके मंडल के क्लिनिक व डॉ आरएन भारती के भारती सेवा सदन नर्सिंग होम के साथ ही नर्सिंग होम से सटे हुए दवा दुकान को सील किया गया था. संबंधित चिकित्सक व दवा दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सीएस ने 13 जनवरी को ही पत्रांक 51 के माध्यम से रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया था. लेकिन सील किये गये क्लिनिक व दवा दुकान खुल गये. हालांकि भारती सेवा सदन के ओटी को सील किया गया है. जबकि ओटी को छोड़ कर अन्य कमरे में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. बहरहाल मामले के प्रति स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा आम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement