पल्स पोलियो अभियान शुरूडीएम ने किया अभियान का उद्घाटनहर बच्चे पर रहे नजर, कोई खुराक से न रहे वंचितसात लाख से अधिक बच्चों के प्रतिरक्षण का लक्ष्यटीका कर्मियों की 1385 टीम करेगी घरों का भ्रमणफोटो-8-पोलियो ड्रॉप पिलाते डीएम.प्रतिनिधि, अररियाजिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का जनवरी चक्र रविवार से शुरू हुआ. शहर के इसलाम नगर स्थित ईदगाह मुहल्ला के आंगनबाड़ी केंद्र पर डीएम ने अभियान का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीएम हिमांशु शर्मा ने टीका कर्मियों से कहा कि वे शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के हर बच्चे पर नजर रखें. कोई भी बच्चा दो बूंद की खुराक से वंचित नहीं रहे. नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पांच दिवसीय अभियान में सात लाख आठ हजार 912 बच्चों को, खुराक पिलाने का अनुमानित लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए जहां घर घर भ्रमण की खातिर कुल एक हजार 385 टीमों का गठन किया गया है. चिह्नित किये गये 182 ट्रांजिट प्वाइंट पर 220 दल प्रतिनियुक्त रहेंगे.साथ ही 44 मोबाइल टीम व 10 वन मैन टीम पर काम करता रहेगा. टीका कर्मियों की निगरानी व सहयोग के लिए 510 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे. दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार को उद्घाटन स्थल पर डीएम के साथ साथ एसीएमओ डॉ आरएन सिंह, डीआइओ डॉ जेएन माथुर, एसएमओ डॉ मृदुल राठौर, डीपीओ डॉ केपी महतो, अररिया पीएचसी प्रभारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, एसएमसी मुश्ताक आजम, नगर पार्षद मरजान कौसर, एलएस सति रानी मिश्रा, गजाला परवीन, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, बीएमसी जय कुमार, सेविका नाहिदा खातून, बीबी रहमती व रूबीना बेगम आदि उपस्थित थीं.पंचायतों के नये आरक्षण की जानकारी के लिए करना होगा इंतजारजोकीहाट प्रखंड का मामला है अटका हुआप्रतिनिधि, अररियाकुछ माह बाद होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर आरक्षण का नया रोस्टर तो कमोबेश तैयार हो गया है. पर इसे सार्वजनिक करने में थोड़ा समय और लग सकता है. मिली जानकारी के अनुसार निर्देशानुसार जिला स्तर पर आरक्षण का रोस्टर तैयार कर सूची व अन्य आवश्यक कागजात राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में जमा कर दिया गया है. कुछ मामूली त्रुटि के कारण जोकीहाट प्रखंड के पंच व वार्ड सदस्य पद के आरक्षण की सूची जमा नहीं की जा सकी है. दो एक दिनों में इसे भी जमा कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षण की तैयार सूची व अन्य दस्तावेज लेकर जिले के सभी नौ बीडीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी पिछले पांच दिनों से पटना में जमे हुए थे. वहां राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में जांच का काम चल रहा था. जोकीहाट प्रखंड को छोड़ बाकी सभी प्रखंडों के जांच का काम पूरा हो चुका है. अधिकारी भी वापस लौट आये हैं. बताया जाता है कि एक दो दिनों के बाद जोकीहाट के कागजात भी आयोग कार्यालय में जमा हो जायेंगे. उसके बाद आयोग सूची का अनुमोदन करेगा. बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ही इसे सार्वजनिक किया जायेगा. लिहाजा पंचायत चुनाव में दिलचस्पी लेने वालों को थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
पल्स पोलियो अभियान शुरू
पल्स पोलियो अभियान शुरूडीएम ने किया अभियान का उद्घाटनहर बच्चे पर रहे नजर, कोई खुराक से न रहे वंचितसात लाख से अधिक बच्चों के प्रतिरक्षण का लक्ष्यटीका कर्मियों की 1385 टीम करेगी घरों का भ्रमणफोटो-8-पोलियो ड्रॉप पिलाते डीएम.प्रतिनिधि, अररियाजिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का जनवरी चक्र रविवार से शुरू हुआ. शहर के इसलाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement