शिव मंदिरों में बढ़ी भक्तों की भीड़इस वर्ष नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिख रही है कमी प्रतिनिधि, अररिया रविवार को मक्कर के शुरू होने के साथ ही जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लेकर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव मंदिरों विशेष प्रकार से पूजा-अर्चना भी प्रारंभ कर दी गयी है. मक्कर से लेकर सात मार्च आनी वाले महा शिवरात्रि तक विशेष रूप से शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ प्रत्येक रविवार को जमा होती है. जिले के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ व मदनपुर स्थित मदनेश्वर नाथ में खास तौर पर जिले के शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए मक्कर के अवसर पर पहुंचते हैं. भक्तों का मानना है कि इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से सभी प्रकार के दोषों का निवारण होने के साथ ही विशेष फल की प्राप्ति होती है. शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा विशेष एहतियात भी बरती जा रही है. मक्कर के अवसर पर भारत के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के श्रद्धालु भी खास तौर पर सुंदर नाथ पहुंचते हैं. इस बार नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन को देखते हुए नेपाल के भक्तों की भीड़ कम जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था भी सीमा क्षेत्र में नेपाल से आने वाले वाहनों के आवाजाही पर खास चौकसी बरतेगी.
BREAKING NEWS
शिव मंदिरों में बढ़ी भक्तों की भीड़
शिव मंदिरों में बढ़ी भक्तों की भीड़इस वर्ष नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिख रही है कमी प्रतिनिधि, अररिया रविवार को मक्कर के शुरू होने के साथ ही जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लेकर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव मंदिरों विशेष प्रकार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement