मत्स्य जीवी सहयोग समिति ने किया विधायक का अभिनंदन फोटो 16 केएसएन 5मंचासीन जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य प्रतिनिधि,कोचाधामनमहागंठबंधन के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के सम्मान में मत्स्य जीवी सहयोग समिति कोचाधामन के सचिव छामेश्वर मंडल एवं सहयोगियों द्वारा बलिया पंचायत के शीतलनगर में शनिवार को भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. महागठबंधन के समर्थकों ने विधायक श्री आलम को माला पहना कर उनका स्वागत किया. तत्पश्चात वक्ताओं के एक लंबे फेहरिस्त के बीच विधायक श्री आलम ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोचाधामन में महागंठबंधन की जीत यहां के हिंदु मुस्लिम एकता की जीत है. यहां के लोग अमन पसंद विचार धारा वाले है. छामेश्वर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शकैब आलम, मास्टर राम प्रसाद यादव, मुखिया राजा, हाजी जफरल आलम, सादाब मुअज्जम, जवाहर यादव, मोजाहिद आलम, उपप्रमुख कैसर आलम, दानिश इकबाल, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मुश्ताक अहमद सहित अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया तथा स्थानीय जुनैद आलम द्वारा सफल मंच संचालन किया गया. इस मौके पर मंगलेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव, बदीउज्जमा, विमल साह, कैसर राही, दामोदर यादव, देवेंद्र शर्मा, तनवीर कमाल, इंतसार, फिरदौस, नजरुल, पंचानंद साह, मुखिया प्रतिनिधि मनोवर आलम, कारी मशकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मत्स्य जीवी सहयोग समिति ने किया विधायक का अभिनंदन
मत्स्य जीवी सहयोग समिति ने किया विधायक का अभिनंदन फोटो 16 केएसएन 5मंचासीन जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य प्रतिनिधि,कोचाधामनमहागंठबंधन के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के सम्मान में मत्स्य जीवी सहयोग समिति कोचाधामन के सचिव छामेश्वर मंडल एवं सहयोगियों द्वारा बलिया पंचायत के शीतलनगर में शनिवार को भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement