36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष: पूर्व डीएम सहित कई पदाधिकारियों के खिलाफ अवमानना वाद दायर

विशेष: पूर्व डीएम सहित कई पदाधिकारियों के खिलाफ अवमानना वाद दायर – यदि पदाधिकारी मुझसे तथ्य छिपाकर कोई कार्रवाई की है तो इसकी जांच की जायेगी : डीएम प्रतिनिधि, किशनगंजपूर्व जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर सहित वर्तमान जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज अंचल अधिकारी, कमल कुमार भैया पिता शंकर लाल भैया एवं वशी अहमद पिता […]

विशेष: पूर्व डीएम सहित कई पदाधिकारियों के खिलाफ अवमानना वाद दायर – यदि पदाधिकारी मुझसे तथ्य छिपाकर कोई कार्रवाई की है तो इसकी जांच की जायेगी : डीएम प्रतिनिधि, किशनगंजपूर्व जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर सहित वर्तमान जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज अंचल अधिकारी, कमल कुमार भैया पिता शंकर लाल भैया एवं वशी अहमद पिता स्व मोहम्मद इसहाक के विरुद्ध उच्च न्यायालय के अवमानना का वाद दायर किया गया है. पश्चिमपाली कॉलेज रोड निवासी नारायण महतो एवं बच्चा लाल चौपाल ने उच्च न्यायालय में वाद दायर करते हुए उक्त सभी लोगों पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया है. सूचक के मकान एवं दुकान को किया गया था आग के हवालेकरोड़ों रुपये मूल्य के उक्त विवादित भूमि का मामला न्यायालय में लंबित है. भूमि पर नारायण महतो एवं बच्चा लाल चौपाल का लगभग 40 वर्षों से दखल कब्जा था. इन दोनों का वहां घर एवं दुकान स्थित था. उसी दुकान से इनकी रोजी रोटी चलती थी. भू माफियाओं की नजर उस जमीन पर पड़ी. भू माफियाओं ने इन दोनों को उक्त भूमि से बेदखल करने के लिए प्रशासन के कुछ पदाधिकारियों के परोक्ष सहयोग से लेकर दबंगों का मदद लेकर भू माफियाओं ने उन दोनों के घर एवं दुकान को तोड़फोड़ कर 25 मई 2014 को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में बच्चा लाल चौपाल के पुत्र प्रदीप ने किशनगंज थाना में कांड संख्या 251/14 के तहत नफीस, रिजवान, बाबू उर्फ मुजफ्फर, सुल्तान, कैप्टन, शहनवाज, परवेज एवं अंकित को नामजद एवं दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया था.क्या है मामलाउच्च न्यायालय द्वारा 18 सितंबर को नापी एवं सीमांकन के आदेश पारित होने के बाद भू माफियाओं ने नवंबर माह में प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर दूसरे पक्ष को सूचना दिये बगैर नापी एवं सीमांकन कार्य प्रारंभ कर दिया. विश्वस्त लोगों से इसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्कालीन डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने नापी एवं सीमांकन कार्य पर रोक लगाते हुए नापी कराने वाले पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी थी. परंतु दिसंबर माह में डीएम श्री पराशर का तबादला हो गया. श्री पराशर के जाने और नये डीएम पंकज दीक्षित के आने और कुछ समझ पाने से पहले ही विवादित भूमि का नापी सीमांकन एवं जमीन के सामने सरकारी जमीन का अतिक्रमण भी मुक्त करा दिया गया. पश्चिमपाली स्थित करोड़ों की भूमि विवाद से जुड़ा है मामलापश्चिमपाली स्थित करोड़ों की भूमि विवाद के मामले में उच्च न्यायालय में दायर सीडब्ल्यूसी संख्या 15032/15 में न्यायालय ने 18 सितंबर 15 को उच्च न्यायालय ने आदेश पारित किया था कि वाद दायर करने वाले पक्ष नारायण महतो एवं बच्चा लाल चौपाल की उपस्थिति में जिला प्रशासन विवादित भूमि का मापी एवं सीमांकन करायेंगे इसी मामले को लेकर नारायण महतो एवं बच्चा लाल चौपाल का कहना है कि जिला प्रशासन कमल कुमार भैया एवं वशी अहमद के पक्ष में कार्य करते हुए उनकी गैर मौजूदगी में विवादित भूमि का नापी एवं सीमांकन कार्य किया गया है. क्या कहते है डीएमजिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस मामले के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पूरी कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि यदि पदाधिकारी मुझसे तथ्य छिपाकर कोई कार्रवाई की है तो इसकी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें