Advertisement
डीपीओ ने दिया प्राथमिकी का आदेश
अररिया : विद्यालय भवन निर्माण मद की सरकारी राशि निकासी के बाद अधिकारियों द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों व विशिस के सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया है. जिन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है उनमें पलासी […]
अररिया : विद्यालय भवन निर्माण मद की सरकारी राशि निकासी के बाद अधिकारियों द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों व विशिस के सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया है.
जिन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है उनमें पलासी प्रखंड के आठ, फारबिसगंज प्रखंड के सात, जोकीहाट प्रखंड के पांच, कुर्साकांटा व नरपतगंज के तीन-तीन रानीगंज के दो अररिया व सिकटी के एक-एक प्रधानाध्यापक शामिल हैं.प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछने व वेतन बंद होने के बावजूद जिले के 30 प्रधानाध्यापक इसे नजर अंदाज करते रहे. अधिकारियों द्वारा बार-बार बैठक में चेतावनी भी दी जाती रही, परंतु ये सभी बेपरवाह रहे और आदेश व चेतावनी का कोई असर इन पर नहीं हुआ.
इस संबंध में एसएसए के डीपीओ अब्दुर्रज्जाक ने संबंधित प्रखंड के बीइओ को पत्र लिख कर डिफॉल्टर प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश पत्र में कहा गया है कि आरोपित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के विरुद्ध दिये गये आदेश का पालन करते हुए मामले के साक्ष्य उपविकास आयुक्त व जिला शिक्षा परियोजना के असैनिक संभाग में उपलब्ध करायेंगे. सभी आरोपियों पर विद्यालय मद की राशि के गबन व दुरुपयोग करने व वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने का आरोप है.
कहते हैं डीपीओ
डीपीओ एसएसए अब्दुर्रज्जाक ने बताया कि प्रधानाध्यापकों द्वारा भवन निर्माण मद की राशि निकासी के बाद भी भवन निर्माण नहीं कराया जा रहा है. डीएम स्तर की बैठक में सभी ऐसे प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दिये जाने के बावजूद भवन निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. 30 प्रधानाध्यापक व 30 सचिव के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संबंधित बीइओ को दिया गया है. साथ ही सर्टिफिकेट केस दर्ज कर इन प्रधानाध्यापकों से राशि की वसूली की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement