27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण को ले दो गुटों में मारपीट, कई घायल

सड़क निर्माण को ले दो गुटों में मारपीट, कई घायल फोटो 15 केएसएन 15मामले को सुलझाते स्थानीय लोग व पुलिसपदाधिकारीकन्हैयाबाड़ी. विगत छह वर्षों से सड़क निर्माण को ले कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के कौआउड़ा गांव में चल रहे विवाद के कारण बीते शुक्रवार को दो गुटों के बीच आपसी झड़प हो गयी़ सूचना […]

सड़क निर्माण को ले दो गुटों में मारपीट, कई घायल फोटो 15 केएसएन 15मामले को सुलझाते स्थानीय लोग व पुलिसपदाधिकारीकन्हैयाबाड़ी. विगत छह वर्षों से सड़क निर्माण को ले कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के कौआउड़ा गांव में चल रहे विवाद के कारण बीते शुक्रवार को दो गुटों के बीच आपसी झड़प हो गयी़ सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल मौके पर पहुंच मामाला को सुलझाने का प्रयास किया. किंतु बात नहीं बनता देख तत्काल ही थाना प्रभारी को सूचना दी़, जहां मौके पर सअनि शिव शंकर पासवान दल बल के साथ पहुंच गये और मामले की तहकीकात करनी शुरु कर दी़ सअनि श्री पासवान सकारात्मक पहल की और अपने अथक प्रयास से मामला को शांत कर अपनी मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया़ यहां बताते चलें कि उक्त विवादित सड़क गांव के ही हरेन्द्र प्रसाद मंडल की निजी जमीन होकर गुजरती है जो सड़क गायत्री मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 90 के साथ साथ लगभग 300 की आबादी को भी मुख्य सड़क तक जोड़ती है़, जिसे ग्रामीणों ने चंदा कर जमीन मालिक हरेन्द्र प्रसाद मंडल को निर्धारित जमीन की कीमत 60 हजार रूपये भुगतान कर दिया है केवल रजिस्ट्री होना बाकी है़ मौके पर अमीन गोपाल प्रसाद घोष, मो़ फारुक आलम पंडित सोहन लाल मंडल, अरविंद कुमार, अभिराम मंडल, अमित कुमार मंडल, बिशन लाल, सुमेद मंडल, वार्ड सदस्य नोनी प्रसाद मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें