अररिया : सरकारी कार्यालयों में बिचौलिया गिरी को रोकने का जिला प्रशासन के प्रयास के तहत गुरुवार को जिला अभिलेखागार के एक कथित दलाल को गुरुवार को पकड़ा गया. कथित दलाल को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी अनुसार जिला पदाधिकारी को सूचना मिल रही थी कि अभिलेखागार से खतियान व अन्य कागज निकालने के नाम से एक युवक दलाली कर लोगों का आर्थिक दोहन कर रहा है.
जिला पदाधिकारी ने उपविकास आयुक्त अरशद अजीत को इस युवक पर नजर रखने की हिदायत दी थी. गुरुवार को डीडीसी ने कथित दलाल को मौके पर पकड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक कमलेश्वर प्रसाद पिता स्व जगदेव प्रसाद अररिया आरएस वार्ड संख्या चार का रहने वाला है.