सात माह के अंदर दूसरी बार डकैतों ने बोला धावा फोटो 14 केएसएन, 01,16 घटना स्थल से कट्टा बरामद,जब्त बरामद बम.प्रतिनिधि, दिघलबैंकतुलसिया दक्षिण बस्ती निवासी धर्मपाल भारती के घर डकैती के प्रयास की यह दूसरी घटना है. करीब सात माह पूर्व 12 जून 15 को भी डकैतों के एक बड़े गिरोह ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि उस समय भी पुलिस की सक्रियता से अपराधियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा था. वहां बीती रात डकैती के प्रयास की घटना अचानक नहीं घटी है. बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ इसे अंजाम देने की कोशिश की गयी थी. सुरक्षा के लिहाजा से मजबूत एवं किलेनुमा अपने भवन के चाहरदिवारी को धर्मपाल भारती ने करीब आठ फीट ऊंची करवा रखी है. जिसकेे ऊपर धारदार लोहे से बेरिकेडिंग की गयी है.पिछली घटना के बाद लगवायी सीसीटीवी पिछले साल डकैती की घटना के उपरांत गृहस्वामी ने अपने घर के सुरक्षा में काफी तब्दीली की है. खास कर घर में क्लोज सर्किट कैमरा तथा घर के पिछले हिस्से की चाहरदीवारी को और मजबूत किया गया है. घर के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरों को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. गैस कटर का हुआ इस्तेमालघर के मुख्य दरवाजे को इस बार भी गैस कटर के द्वारा काटने का प्रयास हुआ.
BREAKING NEWS
सात माह के अंदर दूसरी बार डकैतों ने बोला धावा
सात माह के अंदर दूसरी बार डकैतों ने बोला धावा फोटो 14 केएसएन, 01,16 घटना स्थल से कट्टा बरामद,जब्त बरामद बम.प्रतिनिधि, दिघलबैंकतुलसिया दक्षिण बस्ती निवासी धर्मपाल भारती के घर डकैती के प्रयास की यह दूसरी घटना है. करीब सात माह पूर्व 12 जून 15 को भी डकैतों के एक बड़े गिरोह ने लूटपाट की घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement