सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बच्चों द्वारा निकली जागरूकता रैली
Advertisement
जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा : डीटीओ
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बच्चों द्वारा निकली जागरूकता रैली फारबिसगंज : 27 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को जिला प्रशासन व जागरण कल्याण भारती के संयुक्त तत्वावधान में फारबिसगंज में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को एसडीओ अनिल कुमार, डीटीओ मनोज साही व जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने संयुक्त रूप से […]
फारबिसगंज : 27 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को जिला प्रशासन व जागरण कल्याण भारती के संयुक्त तत्वावधान में फारबिसगंज में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को एसडीओ अनिल कुमार, डीटीओ मनोज साही व जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को स्थानीय पोस्टऑफिस चौक से रवाना किया.
इस रैली में एमपीएस, रानी सरस्वती विद्या मंदिर, ली अकादमी के एनसीसी बटालियन व स्काउट गाइड, जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल आदि के बच्चे हाथों में विभिन्न तरह की तख्तियों में स्लोगन लिखे थे जो सुरक्षा को ले जागरूक कर रहे थे. रैली शहर के पोस्टऑफिस चौक से शुरू होकर स्थानीय थाना परिसर में सभा में संपन्न हुआ.
मौके पर संजय कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने भी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन करने का भी पाठ पढ़ाया. इस मौके पर सब इंस्पेक्टर पीएच राय, इंस्पेक्टर इमानुल्लाह, एसबीआइ के अधिकारी, जदयू के पवन मिश्रा, मूलचंद गोलछा, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, शिक्षकों में बीएन झा, राम कुमार, मनोज कुमार,राजेश सहित शहर के अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement