बढ़ रही आपरधिक घटनाओं से लोग दहशत में खाकी वालों का खौफ नहीं दिख रहा अपराधियों पर प्रतिनिधि, अररिया आपराधिक घटनाओं में इजाफा से आम-अवाम परेशान हो उठा है. शहर हो या ग्रामीण इलाका चोरी की घटनाओं पर विराम ही नहीं लग पा रहा है. अन्य जगहों से इतर जिला मुख्यालय व आसपास आपराधिक घटनाओं को ले लोग चिह्नित होने लगे हैं कि आखिर इस पर विराम कैसे व कब तक लग पायेगा. पुलिस प्रशासन का तकिया कलाम कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. बहुत जल्द उद्भेदन हो जायेगा. इन बातों से लोगों का यकीन टूटने लगा है. जरा गौर कीजिए जिला मुख्यालय के पास इलाके में शुमार हनुमान मंदिर में तीन लाख के जेवर की चोरी रविवार की रात हुई. हनुमंतनगर निवासी त्रिलोक नाथ झा के बंद पड़े घर से जेवर व गहनों की चोरी हुई. बीते शनिवार की देर शाम कुसियारगांव के एक शराब दुकान में हथियार के जोर पर लूट की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की शाम एनएच किनारे डॉली फ्यूल सेंटर में ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला कर 95 हजार नगदी, मोबाइल के साथ तीन कार्टून सर्वो कंपनी का मोबिल लेकर अपराधी बेखौफ चलता बना. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. रात भर जहां-तहां छापामारी भी किया. लेकिन फलाफल शून्य. माननीय की बातों को छोडि़ये तो आम-अवाम अब व्याकुलता के साथ कहने लगे हैं कि अपराधियों के हौसले आखिर क्यों बुलंद हो गये हैं. क्यों अपराधियों में खाकी वाले खौफ पैदा नहीं कर पा रहे हैं. दिवा गश्ती व रात्रि गश्ती पर भी लोग सवाल उठाने लगे हैं. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम कहते हैं कि इन घटनाओं पर विराम लगेगा. अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला जायेगा. पुलिस गश्ती की कमी के वजह से थे घटनाएं घटित हुई है. महिला थाना को कल शाम गश्ती निकाला था. वह नहीं निकला. जब तक पुलिस सड़क पर दिखेगा नहीं तो अपराधियों में खौफ पैदा नहीं हो सकता. इन तमाम मामलों पर पुलिस प्रशासन निगाह रखे हुए हैं.
BREAKING NEWS
बढ़ रही आपरधिक घटनाओं से लोग दहशत में
बढ़ रही आपरधिक घटनाओं से लोग दहशत में खाकी वालों का खौफ नहीं दिख रहा अपराधियों पर प्रतिनिधि, अररिया आपराधिक घटनाओं में इजाफा से आम-अवाम परेशान हो उठा है. शहर हो या ग्रामीण इलाका चोरी की घटनाओं पर विराम ही नहीं लग पा रहा है. अन्य जगहों से इतर जिला मुख्यालय व आसपास आपराधिक घटनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement