अररिया : अररिया-पूर्णिया एनएच 57 पर कुसियारगांव के समीप स्थित डॉली पेट्रोल पंप पर सोमवार की देर शाम आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की सूचना पर एसडीपीओ मो कासिम व नगर थानाध्यक्ष आर के चौधरी सहित सशस्त्र बल व पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं.
हालांकि लूट की घटना की बाबत पुलिस पदाधिकारी पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम आधा दर्जन सशस्त्र अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और लूट की नीयत से हवा में दो चक्र गोली चलायी. इसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मी सचेत हो गये. इसके बाद सभी अपराधी पूरब दिशा की ओर निकल भागे. अपुष्ट खबरों के अनुसार पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई है. मगर कितने की लूट हुई इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है.
इधर, पूछे जाने पर एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि अभी पुलिस ने पेट्रोल कर्मियों से केवल अपराधियों के बारे में जानकारी लेकर उसका पीछा किया जा रहा है. अभी पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट के बारे में कोई बात नहीं हो पायी है. उनके द्वारा बताये जाने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पायेगा कि पंप पर लूट हुई या नहीं. बताया जाता है कि सभी अपराधी लूंगी पहने हुए थे और हथियार से लैस थे.