अररिया : जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. तमाम पुलिसिया दावों के बाद भी शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. कुछ एक चोरी की घटनाएं ही ऐसी है जिनका खुलासा करने में स्थानीय पुलिस प्रशासन कामयाब रहा है. चोरी के मामलों के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपना पीठ थपथपाती है. इसके बाद भी अपराधियों में पुलिसिया खौफ कहीं नहीं दिखता.
रविवार की रात घटित चोरी की दो बड़ी घटनाओं से कम से कम यही जाहिर होता है. पहले मामले में शहर के वार्ड संख्या 15 के हनुमंत नगर निवासी त्रिलोक नाथ झा के बंद घर का ताला तोड़ कर नगदी सहित जेवरात की चोरी करने का मामला सामने आया, तो दूसरी तरफ शहर के पॉश इलाकों में शामिल आश्रम मुहल्ला के सड़क किनारे स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में महंगे जेवरात की चोरी कर ली गयी. उक्त दोनों ही घटनाएं रात्रि गश्ती, विशेष गश्ती के दावों पुलिसिया दावों की पोल खोल कर रख दिया है.
सबसे अहम यह कि मंदिर के सटे उत्पाद विभाग का हाजत भी है, जहां होमगार्ड के जवान भी तैनात रहते हैं. इन सारी बातों से बेफिक्र होकर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को मानों चुनौती दी है.