28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 मिलर करेंगे धान अधप्रिाप्ति

21 मिलर करेंगे धान अधिप्राप्तिएसएफसी से रजिस्टर्ड पांच मिलर को नहीं मिल पाया सीएमआर आवंटन का आदेशअब तक हुई है 1741 एमटी धान की खरीदकिसानों को जल्द मिलेगा बेचे गये धान का मूल्य प्रतिनिधि, अररिया जिले में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला सहकारिता विभाग के द्वारा मिलर व पैक्स को टैग […]

21 मिलर करेंगे धान अधिप्राप्तिएसएफसी से रजिस्टर्ड पांच मिलर को नहीं मिल पाया सीएमआर आवंटन का आदेशअब तक हुई है 1741 एमटी धान की खरीदकिसानों को जल्द मिलेगा बेचे गये धान का मूल्य प्रतिनिधि, अररिया जिले में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला सहकारिता विभाग के द्वारा मिलर व पैक्स को टैग करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पैक्स व व्यापार मंडल को मिलर से संबद्ध करने को लेकर मिलरों की सूची को सहकारिता विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पैक्स व व्यापार मंडल को सीएमआर आवंटित करने के उद्देश्य से जिले के 26 मिलरों के द्वारा एसएफसी से पंजीकरण कराया गया था. रजिस्टर्ड 26 मिलरों में से डिफॉल्टर व निर्माणाधीन मिलरों को इस बार अधिप्राप्ति के कार्य से वंचित रखा गया है. जिले के 177 पैक्स, व्यापार मंडल व एसएफसी के द्वारा अब 20 मिलरों से उनके मिलिंग क्षमता के अनुरूप टैग कराने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कौन-कौन मिलर से क्रय केंद्र होगा संबद्ध जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम अररिया के पत्रांक 036 दिनांक सात जनवरी 16 से प्राप्त धान अधिप्राप्ति वर्ष 2015-16 के लिए रजिस्टर्ड 26 मिलर का विहित प्रपत्र में संयुक्त भौतिक सत्यापन के आधार पर 21 राइस मिलों को टास्क फोर्स की बैठक में सर्व सम्मति से पारित किया गया. इसमें मो केसरी राइस मिल कोठीहाट फारबिसगंज, अमन राइस मिल बैरगाछी अररिया, जमुआ पैक्स राइस मिल अररिया, श्री हरि एग्रोटेक रानीगंज, हसनपुर पैक्स राइस मिल रानीगंज,विश्वास राइस मिल मजगामा अररिया, मां अम्बे उद्योग हृदयपुर अररिया, संगम राइस मिल बिस्टोरिया रानीगंज, सिमरबन्नी पैक्स राइस मिल भरगामा, मां शारदा राइस मिल जोगबनी फारबिसगंज, तारा राइस एंड फूड उद्योग भगवानपुर जोकीहाट, रामपुर दक्षिण पैक्स राइस मिल फारबिसगंज, आशा राइस मिल बलवा जोकीहाट, पूजा मिनी राइस मिल जोगबनी फारबिसगंज, ए ए राइस मिल अररिया बस स्टैंड अररिया, सीमांचल राइस मिल हसनपुर रानीगंज, निरंजन राइस मिल मीरगंज अररिया, महावीर फूड प्रोडक्ट नरपतगंज रोड़ फारबिसगंज, जय कृष्णा राइस मिल दियारी अररिया, रामपुर राइस मिल एंड ट्रेडिंग कंपनी फारबिसगंज, रामघाट कोशकापुर पैक्स राइस मिल नरपतगंज शामिल हैं. जबकि गोलछा उद्योग, शिव विजय उद्योग, अशोक ट्रेडिंग, जय लक्ष्मी उद्योग फारबिसगंज, इंडिया राइस मिल अररिया को धान अधिप्राप्ति से दूर रखा गया है. अब तक कितनी हुई है धान अधिप्राप्ति जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया कछुआ की चाल में चल रहा है. जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए 45 हजार एमटी का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन इसके एवज में अधिप्राप्ति की स्थिति संतोष जनक नहीं हैं. जानकारी अनुसार विभिन्न प्रखंडों में 352 किसानों से अब तक 1741 एमटी धान की अधिप्राप्ति पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा की गयी है. इसमें से ज्यादातर पैक्स ऐसे हैं जिनके पास मिलिंग की अपनी व्यवस्था है. हालांकि किसानों को अपने बेचे गये धान का मूल्य नहीं प्राप्त हो पा रहा था. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैक्सों प्रस्तावित सीसी लीमिट बढ़ा कर भेज दिया गया है. जल्द ही किसानों को राशि का भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. कहते हैं सहकारिता पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि मिलों को पैक्स से संबद्ध करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 21 मिलर से पैक्स व व्यापार मंडल का संबद्ध करा कर अधिप्राप्ति की प्रक्रिया व्यापक स्तर पर तेज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें