27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन

बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन (प्रायोजित खबर 200 कॉपी)—फोटो: 17- विजेताओं को ट्रॉफी देते अतिथि प्रतिनिधि, जोगबनी जेनिथ पब्लिक स्कूल द्वारा प्रायोजित प्रथम अब्दुल कादिर हाराधन बनर्जी मेमोरियल इंडो-नेपाल इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को रंगारंग समापन हुआ. रविवार को हुए प्रथम अब्दुल कादिर हाराधन बनर्जी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन […]

बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन (प्रायोजित खबर 200 कॉपी)—फोटो: 17- विजेताओं को ट्रॉफी देते अतिथि प्रतिनिधि, जोगबनी जेनिथ पब्लिक स्कूल द्वारा प्रायोजित प्रथम अब्दुल कादिर हाराधन बनर्जी मेमोरियल इंडो-नेपाल इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को रंगारंग समापन हुआ. रविवार को हुए प्रथम अब्दुल कादिर हाराधन बनर्जी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन एसएसबी 56वीं बटालियन के सहायक सेनानायक नवीन कुमार तथा नेपाल के सशस्त्र प्रहरी के एसपी हृदय नारायण मंडल ने की. रविवार को फाइनल मैच के लिए आये सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत बैडमिंटन टूर्नामेंट के अध्यक्ष खुर्शीद खान तथा जेनिथ पब्लिक स्कूल की प्राचार्या कविता खान ने संयुक्त रूप से बुके देकर किया. रविवार को हुए फाइनल मैच में बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में उच्च विद्यालय अररिया की आयशा परवीन विजेता तथा उप विजेता जेनिथ पब्लिक स्कूल की कनक के खान रही. वहीं तीसरे स्थान पर जेनिथ पब्लिक स्कूल की अनम फातमा रही. वहीं बालिका वर्ग के युगल मुकाबले में उच्च विद्यालय अररिया की आयशा परवीन तथा नेहा विजेता तथा जेनिथ पब्लिक स्कूल की ज्योति शर्मा तथा माहम खान उपविजेता रही तथा तीसरे स्थान पर जेनिथ पब्लिक स्कूल की कनक के खान तथा अनम रही. वहीं बालक वर्ग के एकल मुकाबले में उच्च विद्यालय अररिया के दीपक कुमार विजेता तथा उप विजेता मिथिला पब्लिक स्कूल के वैभव विशाल रहे तथा तीसरे स्थान पर मिथिला पब्लिक स्कूल के ही शौरभ शर्मा रहे तथा बालक वर्ग के युगल मुकाबले में मिथिला पब्लिक स्कूल के वैभव विशाल और साजिद की जोड़ी विजेता रही. फाइनल मुकाबले में उन्होंने उच्च विद्यालय अररिया के दीपक कुमार और उमर की जोड़ी को पराजित किया. वहीं तीसरे स्थान पर जेनिथ पब्लिक स्कूल के प्रत्यमरीत और त्रितिक रंजन रहे. वहीं पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में जेनिथ पब्लिक स्कूल के सूरज प्रसाद विजेता तथा उपविजेता जेनिथ पब्लिक स्कूल के ही अभिषेक रंजन रहे तथा तीसरे स्थान पर भी अभिषेक रंजन रहे. तीसरे स्थान पर भी कब्जा जेनिथ पब्लिक स्कूल के मो साजिद का रहा. वहीं पुरुषों के युगल मुकाबले में नेपाल के जीवन बोगाटी तथा विकास श्रेष्ठ की जोड़ी ने अपने ही हम वतन तारा कुमार टुमरोक तथा मिलन नोबांग की जोड़ी को पराजित किया तथा तीसरे स्थान पर जेनिथ पब्लिक स्कूल के अभिषेक रंजन तथा सूरज प्रसाद की जोड़ी रही. सभी खिलाडि़यों को स्कूल की प्राचार्या कविता खान, निदेशक खुर्शिद खान तथा विशिष्ट अतिथियों के हाथों पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर स्कूल पहुंचे विशिष्ट अतिथि एसएसबी 56 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने कहा कि जेनिथ पब्लिक स्कूल की इस क्षेत्र के खेलाडि़यों को एक प्लेटफॉर्म देने का यह एक सराहनीय प्रयास है और मुझे उम्मीद है कि यहां से बच्चे निकल राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम रोशन करेंगे. वहीं जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शिद खान ने कहा कि इस टूर्नामेंट का यह प्रथम वर्ष था और पहली बार में ही लोगों का प्यार और बच्चों की उत्साह देख अगली बार इस टूर्नामेंट को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. वहीं स्कूल की प्राचार्या कविता खान ने भी प्रतियोगिता हर वर्ष करने की घोषणा की. प्रतियोगिता के स्पेशल गेस्ट में अजीत सिन्हा, शिला सिन्हा जेपी मेमोरियल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता, मिथिला पब्लिक स्कूल के संजय आजाद, उज्जवल तरफदार, सनादुल हक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें