जिले की स्थिति काफी हद तक ठीक-ठाकराज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहाकुछ रिपोर्ट हैं चकित करने वालीदलित व महादलितों के लाल कार्ड को किया जाना है नियमितबीपीएल सूची से वंचित गरीबों को भी योजना से जोड़ने पर विचारफोटो-14-संवाददाताओं से बात करते राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररियाराज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि जिले में आपूर्ति प्रशाखा व जन वितरण की स्थिति तुलनात्मक रूप से कुछ हद तक बेहतर कही जा सकती है. वैसे कुछ कमियां भी हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दी गयी कुछ जानकारी चकित करने वाली भी हैं. इसकी वे जांच जरूर करेंगे. संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को डाक बंगला में हुई समीक्षा बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए आयोग के अध्यक्ष असमतुल्लाह बुखारी ने कहा कि बैठक में खाद्यान्न उठाव, वितरण, ट्रांस्पोर्टेशन, कार्ड व कूपन वितरण की समीक्षा उन्होंने की. उन्होंने कहा कि उनका मकसद व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाना है.बैठक में मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एमडीएम योजना में एक सौ से अधिक शिक्षकों पर आर्थिक दंड लगाते हुए 12 लाख की वसूली बड़ी उपलब्धि है. लेकिन ये जानकारी चकित करने वाली है कि जिले में डीलर लाभुकों को कैश मेमो भी देते हैं. उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच स्वयं करेंगे. बताया गया प्रत्येक माह डीएसओ व एसडीओ को तीन तीन प्रतिशत व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 20 प्रतिशत दुकानों की जांच कर रिपोर्ट देनी है. पर जो रिपोर्ट उनके सामने रखी गयी उस में अभियुक्ति का कॉलम खाली है. उन्होंने डीलरों के नाम, नंबर व जांच के क्रम में पायी गयी जानकारी का उल्लेख कर रिपोर्ट देने को कहा है.आयोग के अध्यक्ष श्री बुखारी ने कहा कि डीलरों द्वारा अगर नियमित रूप से हर माह आवंटित अनाज का शत प्रतिशत वितरण दिखाया जाता हे तो ये अनियमितता को दर्शाता है. इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल, एसएफसी के जिला प्रबंधक चंचल कुमार वर्मा, एमडीएम पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, आइसीडीएस के डीपीओ केपी महतो व एडीएसओ नासिरउद्दीन मौजूद थे. जबकि संवाददाता सम्मेलन में जदयू के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम व जदयू नेता सीता राम मंडल उपस्थित थे. स्पष्टीकरण पूछने का निर्देशअररिया. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री बुखारी ने कहा कि नये लाभुकों के शत-प्रतिशत राशन कार्ड वितरण से पहले ही डीलरों द्वारा उनके हिस्से का खाद्यान्न उठाव करना चिंता की बात है. मिली जानकारी के हवाले से उन्होंने कहा कि बहुत सारे नये लाभुकों को अभी भी राशन कार्ड नहीं उपलब्ध कराया गया है. पर उनके हिस्से का खाद्यान्न संबंधित डीलर को दे दिया गया है. ये अनियमितता है. उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.लाल कार्ड को किया जायेगा नियमितअररिया. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने सोमवार को संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि वैसे दलित या महादलित जो एसइसीसी के लाभ से वंचित हैं, पर उनके पास पूर्व का लाल कार्ड है, तो उन्हें भी खाद्य सुरक्षा के तहत लाभ मिलेगा. बताया गया कि अगर लाल कार्ड पर पूर्व में खाद्यान्न मिलता था तो अब उस कार्ड को नियमित किया जायेगा. लेकिन दो कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा.वंचित गरीबों को भी योजना से जोड़ने की पहलअररिया. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री बुखारी ने कहा कि राज्य में बहुत सारे गरीब केवल इस कारण खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे से बाहर हैं, जिनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं हो सका है. इसके लिए राज्य सरकार ने पहल शुरू कर दी है. योजना पर अमल होते ही वैसे गरीब लोगों को आय प्रमाण पत्र के आधार पर लाभ मिलने लगेगा. केवल अंचलाधिकारी से 60 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह: निकली जागरूकता रैलीएडीएम ने रैली को दिखायी हरी झंडीसावधानी बरतें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सुरक्षित पहुंचेंफोटो-15- जागरूकता रैली को विदा करते एसडीपीओ व डीटीओ प्रतिनिधि, अररिया10 जनवरी से शुरू होने वाले 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में सोमवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का मकसद आम अवाम व विशेष रूप से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम कानूनों के प्रति जागरूक करना था. रैली के जरिया ये संदेश देने का सफल प्रयास किया गया कि सड़कों पर चलने व वाहन चलाने के अपने नियम हैं. नियमों का पालन अवाम हित में है. नियमों का पालन कर अपनी मंजित पर सुरक्षित पहुंचना आसान है. जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही ने बताया कि रैली को स्थानीय बस स्टैंड से अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. चांदनी चौक व थाना रोड होते हुए रैली का समापन समाहरणालय में हुआ.रैली में जवाहर नवोदय विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा व मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विशेष रूप से भाग लिया. वहीं रैली में एसडीपीओ मो कासिम, मोबाइल सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार रंजन व अन्य अधिकारियों के अलावा कार्यालय व विभाग के सुरक्षा कर्मी के साथ साथ पुलिस जवान भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
जिले की स्थिति काफी हद तक ठीक-ठाक
जिले की स्थिति काफी हद तक ठीक-ठाकराज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहाकुछ रिपोर्ट हैं चकित करने वालीदलित व महादलितों के लाल कार्ड को किया जाना है नियमितबीपीएल सूची से वंचित गरीबों को भी योजना से जोड़ने पर विचारफोटो-14-संवाददाताओं से बात करते राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररियाराज्य खाद्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement