पंचायत चुनाव में अधिक संख्या में कांग्रेसी भाग लें : डॉ जफर फोटो:-12-प्रेस वार्ता के दौरान पंचायती राज संगठन के जिला प्रभारी व अन्य.प्रतिनिधि, अररिया बिहार में आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस जन व कांग्रेसी मानसिकता के महिला-पुरुष भाग लें तथा सरकार की योजनाओं को पंचायत में लागू करा कर पंचायत वासियों को सुविधा प्रदान करें. उक्त बातें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला प्रभारी डा जफर व शशि प्रकाश सिंह पप्पू ने सोमवार को गांधी आश्रम कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. डा जफर ने बताया कि पंचायती राज जागरूकता अभियान के तहत पंचायत स्तर पर संगठन बना कर हक व अधिकार से वंचित लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा बिहार में महिलाओं को पंचायती राज के तहत 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. महिलाएं चुनाव में जीत कर अाने के बाद सारा काम पुरुष द्वारा किया जाता है. महिलाओं को दिये गये आरक्षण का कोई लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है. डा जफर ने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा निर्वाचित महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनके हक व अधिकार की जानकारी दी जायेगी. निर्वाचित महिलाओं को उनके कर्तव्य की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर कांग्रेस का संगठन है, उसे और मजबूत कर, पंचायत चुनाव में कांग्रेस जन अधिक से अधिक चुन कर आ सके इसके लिए संगठन प्रयास करेगी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, अखलाकुर्रहमान, शंकर प्रसाद साह, रामलखन राम, इरशादुर्रहमान, अब्दुस सलाम, आबिद हुसैन अंसारी, मो अरशफ हुसैन, नाजिश हलीम, मो गालिब व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव में अधिक संख्या में कांग्रेसी भाग लें : डॉ जफर
पंचायत चुनाव में अधिक संख्या में कांग्रेसी भाग लें : डॉ जफर फोटो:-12-प्रेस वार्ता के दौरान पंचायती राज संगठन के जिला प्रभारी व अन्य.प्रतिनिधि, अररिया बिहार में आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस जन व कांग्रेसी मानसिकता के महिला-पुरुष भाग लें तथा सरकार की योजनाओं को पंचायत में लागू करा कर पंचायत वासियों को सुविधा प्रदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement