21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों पर नकेल कसने का एसपी ने दिया नर्दिेश

अपराधियों पर नकेल कसने का एसपी ने दिया निर्देश फोटो 9 केएसएन 4,5बैठक को संबोधित करते एसपी राजीव रंजन व उपस्थित इंस्पेक्टर व अन्य. प्रतिनिधि किशनगंजआगामी एक अप्रैल से शराब बंदी की राज्य सरकार के फरमान का अक्षरश: पालन करना अनिवार्य होगा. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन मासिक अपराध गोष्ठी के उपरांत बताया कि 1 अप्रैल […]

अपराधियों पर नकेल कसने का एसपी ने दिया निर्देश फोटो 9 केएसएन 4,5बैठक को संबोधित करते एसपी राजीव रंजन व उपस्थित इंस्पेक्टर व अन्य. प्रतिनिधि किशनगंजआगामी एक अप्रैल से शराब बंदी की राज्य सरकार के फरमान का अक्षरश: पालन करना अनिवार्य होगा. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन मासिक अपराध गोष्ठी के उपरांत बताया कि 1 अप्रैल से सरकार की शराब बंदी का अनुपालन कराये जाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि बंगाल और नेपाल की सीमा से घिरे इस जिले में शराब बंदी को चुनौती के रूप में लेने का निर्देश जारी किया गया है. खास कर सीमा क्षेत्र के थानाध्यक्षों को विशेष सतर्क रहने का दिशा निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि बढ़ते कुहासे की प्रकोप को देखते हुए सभी थाना को एलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि कोहरे का लाभ उठा कर अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते है. अपराधियों के मंसूबे को विफल करने का हर संभव प्रयास करने का दायित्व सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का सबसे अहम कार्य अपराध नियंत्रण करना है.उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि फरार अपराधी के घर इश्तहार चिपका कर आत्म समर्पण करने की सूचना देने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का निष्पादन करने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला के सभी थानों को सघन वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश जारी किया गया है. बैठक में एएसपी अनिल कुमार, डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक पुष्कर कुामर, पुलिस निरीक्षक रणधीर सिंह, पुलिस निरीक्षक ललन पांडे सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें