11 सूत्री मांगों को ले प्रारंभिक शिक्षक संघ का धरना फोटो 9 केएसएन 3धरना पर बैठे शिक्षकगण -डीएम को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, किशनगंजग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने समाहरणालय के सामने धरना दिया. शनिवार को आयोजित इस धरना कार्यक्रम के उपरांत शिक्षकों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.शिक्षकों की सेवा सुविधा को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. राज्य सरकार ने संघ द्वारा सतत आंदोलन के दरम्यान वार्ता कर नयी संरचना का वेतनमान जुलाई 2015 से लागू किया. लेकिन सेवा शर्त र् के लिए कमेटी बनाते हुए तीन माह के अंदर मूल सुविधा दिये जाने का कार्य प्रारंभ रखा. परंतु वर्तमान समय में भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है. जबकि छह माह बीत गया. जिससे शिक्षकों में निराशा एवं क्षोभ व्याप्त होते जा रहा है. संघ बाध्य होकर लोकतांत्रिक माध्यम से आंदोलन करने को विवश है.क्या-क्या है मांगे मांगों में सेवा शर्त बना कर स्थानांतरण, वरीयता, प्रोन्नति, सेवा निरंतरता, वेतन भुगतान, प्रक्रिया कोषागार समेत अन्य सुविधा को लागू किया जाये, पेंशन योजना पूर्ण रूपेण चालू करने एवं ग्रुप जीवन बीमा, भविष्य निधि का सुविधा दी जाये. अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. 1 जुलाई 2015 के बाद नियुक्त शिक्षक एवं जिनका दो वर्ष तथा प्रशिक्षण जुलाई के बाद पूर्ण हुआ है उसका सॉफ्टवेयर जारी कर वेतनमान का भुगतान अविलंब किया जाये. सितंबर 2015 के बाद का वेतन भुगतान अद्यतन कर नियमित वेतन देने की प्रक्रिया लागू की जाये. डीपीई योग्यताधारी शिक्षकों को इग्नू द्वारा मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाये. सेवा संवर्ग के अनुसार नियोजित शिक्षकों को पे बैंड 2 के तहत का ग्रेड पे के साथ वेतनमान दी जाये सहित अन्य मांगे शामिल है. धरना में दिघलबैंक अध्यक्ष वजीर आलम, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला कार्यालय सचिव शहनवाज आलमी, जिला कोषाध्यक्ष चिराग आलम, प्रखंड सचिव किशनगंज मो बदर आलम, प्रखंड सचिव बहादुरंगज अब्दुल कादिर, प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज प्रमोद कुमार पांउे, रमेश कुमार सिंह, अब्दुल करीम, रामानंद ठाकुर, आशुतोष कुमार, जहांगीर आलम, फनी भूषण, शक्ति कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
11 सूत्री मांगों को ले प्रारंभिक शक्षिक संघ का धरना
11 सूत्री मांगों को ले प्रारंभिक शिक्षक संघ का धरना फोटो 9 केएसएन 3धरना पर बैठे शिक्षकगण -डीएम को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, किशनगंजग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने समाहरणालय के सामने धरना दिया. शनिवार को आयोजित इस धरना कार्यक्रम के उपरांत शिक्षकों का एक शिष्टमंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement