36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर मिले सहायता

अग्निपीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर मिले सहायताडीआरडीए शासी निकाय की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा फोटो:12- बैठक में उपस्थित जिप अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररिया जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शासी निकाय की बैठक शनिवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित की गयी. निकाय की पूर्व बैठकों में लिये गये निर्णय की समीक्षा के […]

अग्निपीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर मिले सहायताडीआरडीए शासी निकाय की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा फोटो:12- बैठक में उपस्थित जिप अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अररिया जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शासी निकाय की बैठक शनिवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित की गयी. निकाय की पूर्व बैठकों में लिये गये निर्णय की समीक्षा के बाद बैठक कार्यवाही आरंभ हुई. जिला परिषद सह शासी निकाय की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में इंदिरा आवास, मनरेगा, एनआरएलएम सहित अभिकरण के प्रशासनिक मद में व्यय की गयी राशि की समीक्षा की गयी. बैठक में अग्निपीडि़तों को समय पर जरूरी मदद उपलब्ध कराने में हो रही देरी पर निकाय की अध्यक्षा ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अग्निपीडि़तों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए. साथ ही पीडि़त बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास का लाभ उपलब्ध कराने की बात उन्होंने कही. समीक्षा के क्रम में सदस्यों ने इंदिरा आवास में बिचौलियों की सक्रियता सहित दोबारा आवास लाभ के संबंध में सवाल उठाये. जवाब में निकाय के सचिव सह डीडीसी अरशद अजीज ने कहा कि इंदिरा आवास राशि के आवंटन में सरकार ने नयी पहल की है. इसके तहत लाभुकों के नाम खाता सहित अन्य जरूरी जानकारी आवास सॉफ्ट के माध्यम से सरकार को उपलब्ध कराया जाना है. लाभुकों के खाते में राशि का हस्तानांतरण का सरकार अपने माध्यम से कर रही है. डीडीसी ने कहा कि रिकार्ड के मिलान व स्थल जांच के बाद ही लोगों को आवास का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. अभिकरण द्वारा किये गये व्यय की समीक्षा में पाया गया कि कर्मियों के वेतन के रूप में 54 लाख, पीएफ मद में 7 लाख 51 हजार, वाहन किराया 1 लाख 44 हजार व ऑडिट मद में 88 हजार रुपये का व्यय किया गया. डीडीसी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष का कुल बजट एक करोड़ दो लाख रुपये हैं. समीक्षा के क्रम में मानव दिवस सृजन मामले में जिले की उपलब्धि बेहतर पायी गयी. मानव दिवस सृजन मामले में जिला के निर्धारित लक्ष्य 19 लाख मानव दिवस में 12 लाख मानव दिवस अब तक सृजित होने की जानकारी मिली. मुखिया की उदासीनता के कारण प्रभावित हो रहे विकास कार्यों को लेकर सदस्यों में नाराजगी देखी गयी. पाया गया कि फारबिसगंज के अमौना, आरटी मोहन, रामपुर उत्तर सहित जिले के कई पंचायत ऐसे हैं. जहां मुखिया की उदासीनता के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस पर अनुमंडल स्तरीय मुखिया की बैठक आयोजित करने का निर्णय बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया. साथ ही मनरेगा द्वारा कराये गये कार्य में आवश्यक रूप से स्थानीय प्रतिनिधियों के नाम अंकित किये जाने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में अररिया विधायक आबिदुर्रमान, आइसीडीएस डीपीओ केपी महतो, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक अभय कुमार, फारबिसगंज विधायक प्रतिनिधि के साथ सभी पीओ सहित निकाय के अन्य सदस्य मौजूद थे. रेणु सांस्कृतिक मंच ने प्रखंड के पांच पंचायतों में किया नुक्कड़ नाटक का मंचनबेटियों को तकलीफ देना देवियों का अपमान हैप्रतिनिधि, अररियाजिला अपर सूचना व जनसंपर्क कार्यालय के सौजन्य से स्थानीय रेणु सांस्कृतिक मंच के दर्जन भर रंग कर्मियों ने शनिवार को अररिया प्रखंड के पांच पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. नाटकों के मंचन का केंद्र बिंदु बिटिया का सम्मान व स्वच्छता अभियान है. जानकारी देते हुए रेसम के सचिव ओम प्रकाश सोनू ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दो जनवरी से जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार मंचन हो रहा है. जिले के नौ प्रखंडों के कुल 48 चयनित स्थानों पर मंचन किया जाना है. प्राथमिकता उन पंचायतों को दी जा रही है, जो महादलित बाहुल्य हैं. बताया गया कि शनिवार को रेसम के कलाकारों ने अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर, मदनपुर, कुसियार गांव, पैकटोला व कमलदाहा पंचायतों के महादलित बाहुल्य टोलों में मंचन हुआ. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में भी नाटक मंचित हुआ. बताया गया कि रंगकर्मियों में जितेंद्र कुमार, रोशन झा, रोहित झा, अविनाश कुमार, माधव वर्मा, पूर्णिमा कुमारी, अन्नु कुमारी, सनाउल्लाह अंसारी, गौरव आनंद व आशीष कुमार आदि शामिल थे. निर्देशन संचि श्री सोनू ने किया.फारबिसगंज के खवासपुर में शुरू हुआ बोल बम फुटबॉल टूर्नामेंट, आठ टीमें शामिलनेपाल की टीम ने पछाड़ा बंगाल के योद्धाओं कोकस्टम अधिकारी थे मुख्य अतिथिफोटो-13-मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाडि़यों के साथ मुख्य अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, अररियाशनिवार से फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत में बोल बम फूटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ. खवासपुर युवा क्लब के बैनर तले शुरू हुए टूर्नामेंट का पहला मैच सिद्धार्थ युवा क्लब, मोरंग, नेपाल व पश्चिम बंगाल के मालदा से आयी टीम के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि कस्टम अधिकारी बीएन झा ने किया. मैच रेफरी मो सादिक व अन्य ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट के सभी मैच खवासपुर स्थित बाबू धर्मनाथ झा मैदान में खेले जायेंगे. बताया गया कि पहला मैच नेपाल की टीम ने जीता. नेपाल की टीम ने ये मैच 4-2 से जीता. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. अगला मैच 12 व 13 जनवरी को होगा.लाइंस मैन की जिम्मेदारी मो सैयदुल व समी आलम ने निभायी. इस अवसर पर भोला यादव, सनोज झा, नूर मोहम्मद, अशोक झा, बासुकीनाथ मिश्रा, मुर्तजा, सुशील शर्मा, बोलबम झा, रोशन झा, बिरेन मंडल, संतोष सिंह, मो मुरसलीन , मो अजीम, सहित सैकड़ों ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें