मिसबाहुल हत्याकांड का हुआ उद्भेदन हत्यारा गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज, चार को किया नामजद फोटो:6- एसपी के समक्ष उपस्थित कथित हत्यारा व मिसबाहुल का भाई. प्रतिनिधि, अररिया चातर पंचायत अंतर्गत सुफला टोला निवासी मो मिसबाहुल पिता मरफत अलि के हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारा मो सुलतान को गिरफ्तार कर लिया. शव बरामदगी के 12 घंटे बाद हत्यारा को अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. हत्यारा घटना को अंजाम देकर दिल्ली भागने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था. इस बाबत महलगांव थाना में मृतक की पत्नी सुबेरा खातून के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि शव बरामदगी के बाद हत्यारे को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ मो कासिम को दायित्व सौंपा गया था. घटनास्थल पर बरामद चाकू, चप्पल व खून से रंगे कपड़े बरामद होने के बाद हत्यारा चिह्नित कर लिया गया था. जिसे शुक्रवार की देर शाम दबोचा गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि घटना से पूर्व मिसबाहुल के साथ उसने बागनगर में ताड़ी पिया था. फिर दोनों साइकिल से जलालगढ़ गये. वहां भी दोनों ने शराब पीया. जब दोनों घर लौटने लगे तो घटनास्थल के समीप मो मिसाबुल पेशाब करने के लिए रुका. हत्यारा ने स्वीकारा किया कि मिसबाहुल ने उसकी पत्नी के साथ छेड़-छाड़ किया था. पंचायत हुई थी. उस पंचायत में मिसबाहुल को 10 चप्पल मारा गया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच घटनास्थल के समीप बत कही होने लगी. इसी दौरान उस पर मिसबाहुल पर चाकू से प्रहार कर दिया. लेकिन किसी तरह मिसबाहुल से उसने चाकू छीन कर मिसबाहुल की हत्या कर दी. खून सना कपड़ा घर पर छोड़ कर अपने ससुर के साथ बाइक से गुरमी खवासपुर स्थित अपने ससुराल चला गया. उसने अकेले ही हत्या करने की बात कही. हालांकि पत्नी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में चचिया ससुर वजीर, साला आफताब व हलीम को भी नामजद किया गया था. संदेह के आधार पर लाया गया हत्यारा सुलतान के पिता व मृतक के भाई अख्तर को निजी मुचलका पर छोड़ दिया गया. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, एसएचओ महलगांव आफताब आलम मौजूद थे. गिरफ्तारी में नगर थाना के पुअनि सीके टुडू, प्रशांत कुमार, आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती का अहम योगदान था.
BREAKING NEWS
मिसबाहुल हत्याकांड का हुआ उद्भेदन
मिसबाहुल हत्याकांड का हुआ उद्भेदन हत्यारा गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज, चार को किया नामजद फोटो:6- एसपी के समक्ष उपस्थित कथित हत्यारा व मिसबाहुल का भाई. प्रतिनिधि, अररिया चातर पंचायत अंतर्गत सुफला टोला निवासी मो मिसबाहुल पिता मरफत अलि के हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारा मो सुलतान को गिरफ्तार कर लिया. शव बरामदगी के 12 घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement