28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने किया किशनगंज स्टेशन का निरीक्षण

डीआरएम ने किया किशनगंज स्टेशन का निरीक्षणअधिकारियों को दिये कई निर्देशफोटो 7 केएसएन 9,10किशनगंज रेलवे स्टेशन का जायजा लेते डीआरएम शिवलाल यादव व बेटिकट यात्री से पूछताछ करते आरपीएफ के पदाधिकारी.रेल महाप्रबंधक के आगमन को ले तैयारी जोरों परकिशनगंज स्टेशन पर जल्द ही स्वचालित सीढ़ी बनाने का काम प्रारंभ हो जायेगा : डीआरएम प्रतिनिधि, किशनगंजकटिहार […]

डीआरएम ने किया किशनगंज स्टेशन का निरीक्षणअधिकारियों को दिये कई निर्देशफोटो 7 केएसएन 9,10किशनगंज रेलवे स्टेशन का जायजा लेते डीआरएम शिवलाल यादव व बेटिकट यात्री से पूछताछ करते आरपीएफ के पदाधिकारी.रेल महाप्रबंधक के आगमन को ले तैयारी जोरों परकिशनगंज स्टेशन पर जल्द ही स्वचालित सीढ़ी बनाने का काम प्रारंभ हो जायेगा : डीआरएम प्रतिनिधि, किशनगंजकटिहार मंडल रेल के डीआरएम शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. आगामी 22 जनवरी को रेल महाप्रबंधक किशनगंज किशनगंज आयेंगे. महाप्रबंधक के दौरे के मद्देनजर की जा रही तैयारी का जायजा लेने डीआरएम श्री यादव स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने रंग-रोगन एवं सफ सफाई का बारिकी से मुआयना करते हुए निर्देश दिया कि घर में शादी विवाह या उत्सव होने पर जिस तरह सजाया संवारा जाता है ठीक उसी प्रकार स्टेशन परिसर को भी दुल्हन की तरह सजाना है. मॉडल स्टेशन की श्रेणी प्राप्त किशनगंज रेलवे स्टेशन में विकलांगों की सुविधा के लिए रैम या अन्य कोई व्यवस्था नहीं रहने के प्रश्न पर डीआरएम ने बताया कि किशनगंज रेलवे स्टेशन के लिए स्वचालित सीढ़ी बनाने का प्रस्ताव बजट में स्वीकृत है. जल्द ही स्वचालित सीढ़ी बनाने का काम प्रारंभ हो जायेगा. वहीं उन्होंने रैम के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस संबंध में प्रस्ताव बना कर भेजे. डीआरएम श्री यादव ने कहा कि किसी भी विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए राशि की आवश्यकता होती है. सौ अधिक बेटिकट यात्री धराये डीआरएम ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कटिहार से किशनगंज के बीच तेलता बारसोई आदि स्टेशनों पर सैकड़ों बेटिकट यात्रियों को हिरासत में लिया गया. रेलवे का आय का श्रोत यात्रियों के टिकट से ही होता है. ऐसे में यदि यात्री बिना टिकट यात्रा करेंगे तो किस प्रकार रेलवे बेहतर सेवा प्रदान कर सकेगा. उन्होंने कहा कि जब तक यात्री जागरूक नहीं होंगे तब तक बेहतर सेवा उन्हें प्राप्त नहीं हो सकता है. मौके पर सीनियर डीआरएम एस बोकन्ना, सीनियर डीइएम बीडी सिंह, सीनियर डीईएनसी, एसपी सिंह, आरपीएस कमांडेंट मो शाकिब के अलावे अन्य दर्जनों रेल पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें