36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधप्रिाप्ति केंद्र में धान नहीं खरीदे जाने से किसान परेशान

धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान नहीं खरीदे जाने से किसान परेशान प्रतिनिधि, बहादुरगंजधान अधिप्राप्ति केंद्र में अब तक किसानों का धान क्रय नहीं किये जाने से यहां के किसान हताश दिखने लगे हैं. अव्यवस्था के इस आलम में किसान औने-पौने दाम पर धान को खुले बाजार में बेचने पर विवश हो रहे हैं. सरकारी महकमा […]

धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान नहीं खरीदे जाने से किसान परेशान प्रतिनिधि, बहादुरगंजधान अधिप्राप्ति केंद्र में अब तक किसानों का धान क्रय नहीं किये जाने से यहां के किसान हताश दिखने लगे हैं. अव्यवस्था के इस आलम में किसान औने-पौने दाम पर धान को खुले बाजार में बेचने पर विवश हो रहे हैं. सरकारी महकमा इससे बेखबर प्रतिदिन बैठक व बयानबाजी करने में लगा है. दरअसल, किसान अब रबी फसल की बोआई-जोताई के लिए पैसे की किल्लत से जूझ रहे हैं. एजुकेशन मूवमेंट के अध्यक्ष वशीकुर्रहमान ने बताया कि यद्यपि सरकारी आदेश के मुताबिक संबंधित पैक्सों या फिर व्यापार मंडल के जरिये अब तक धान अधिप्राप्ति का कार्य पूर्व में ही चालू किया जाना था. बावजूद इसके किसानों से सरकारी कीमत पर धान की खरीददारी लगभग शून्य ही है. उधर, धान अधिप्रापित से संबंधित पैक्स चेयरमैन का कहना है कि प्रशासनिक दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित किसानों का ऑन लाइन डाटा वेस तैयार किया जा चुका है. परंतु पैक्स के नाम पर अब तक सीसी लोन की निर्धारित राशि भी उपलब्ध नहीं हो पायी है. उधर, पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा सीएमआर आवंटन के तहत मिलर के साथ करार को लेकर तकनीकी समस्या है. दरअसल राज्य सरकार इस मुद्दे पर पैक्स एवं व्यापार मंडल के साथ ही संबंधित मिलरों को चंगुल में रखने के चक्कर में एक लॉट 270 क्विंटल चावल के लिए साढ़े सात लाख की राशि का ड्रॉफ्ट चाह रही है. परंतु मिलरों को सरकार का मापदंड हजम नहीं हो पा रहा है. क्या कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी उधर, मामले के बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी कविंद्र नाथ ठाकुर ने पूछे जाने पर बताया कि धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रशासनिक कार्रवाई अंतिम चरण पर है. मिलर को बैंक गारंटी के साथ ही पैक्स का कैश क्रेडिट चालू हो जायेगा एवं धान अधिप्राप्ति आगामी 2-3 दिनों के अंदर शुरू हो जायेगा. इससे पहले प्रत्येक पैक्स में एक लॉट खरीद हेतु संबंधित पैक्सों को 5 लाख 40 हजार का सीसी दिया गया है. अलावा व्यापार मंडल से संबद्ध प्रत्येक केंद्र को 5 लाख 60 हजार की सीसी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें